
नोएडा। शहर के सेक्टर-18 स्थित (DLF MALL) डीएलएफ मॉल की छत पर शुक्रवार को शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मॉल के (PVR) पीवीआर कर्मचारी के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल के पीवीआर में सोनिया विहार निवासी 48 वर्षीय भुवनचंद्र काम करता था। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह मॉल में पहुंचा था। कुछ देर बाद ही उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में (MALL) मॉल की छत पर मिला। जिससे सनसनी फैल गई। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या की आशंका एंगल से भी जांच कर रही है। उधर सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने भुवनचंद्र की हत्या की शिकायत दी है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
22 Nov 2019 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
