
नोएडा। सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को अचानक चलती ट्रेन रूक गई। लोग परेशान हुए तो पता चाल कि एक सिक्योरिटी गार्ड ने मेट्रो के आगे छलांग लगाकर आत्म हत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की पहचान संचित कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना फेज 3 की पुलिस तुरंत वहां पहुंच चुकी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस घटना के बाद नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से अक्षरधाम तक चलने वाली मेट्रो सेवा करीब आधे घंटे तक बाधित रही।
अचानक मेट्रो स्टेशन से आगे पटरी पर पहुंच युवक और लगा दी छलांग
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मेट्रो स्टेशन पर लोग मेट्रो आ जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक सेक्टर-61 स्थित मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा। यहां वह अचानक ही मेट्रो की पटरियों पर जा पहुंचा। इसके बाद वह आगे बढऩे लगा। जब मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और लोग युवक को हटाने उसने मेट्रो के सामने ट्रेक पर छलांग लगा दी। इससे युवक मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान सेक्टर-44 निवासी संचित के रूप में हुई है। युवक एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। सूचना पर पहुंची थाना फेज 3 की पुलिस सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन से मृतक सिक्योरिटी गार्ड संचित कुमार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद रोका गया मेट्रो संचालन, स्टेशन पर इंतजार में खड़े रहे लोग
गार्ड के मेट्रो के सामने छलांग लगाने से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से नोएडा सिटी सेंटर की तरफ जाने वाली मेट्रो कुछ देर के लिए रोक दी। इससे अक्षरधाम जाने वाली मेट्रो के रुकने से दिल्ली तक के लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा। मेट्रो सेवा करीब आधे घंटे तक बाधित रही। इसके बाद मेट्रो शुरू हो सकी। वहीं अभी तक मृतक ने स्यूसाइड क्यों किया इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है की उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद वजहों का कुछ पता चल सकेगा।
Published on:
03 Sept 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
