22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त की शादी से वापस लौट रहा था युवक तो आंखों में घुस गए गन्ने और…

अगर आंखे न हो तो सोच ही सकते हैं कि जिंदगी कैसी बेरंग हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
blind

नोएडा। कहते हैं कि आंखें कुदरत की वो नियामत है जो हर किसी के जीवन को रंगों से भर देती है। वहीं अगर आंखे न हो तो सोच ही सकते हैं कि जिंदगी कैसी बेरंग हो जाएगी। ऐसे ही कुछ राजेश के साथ हुआ। जो एक सड़क हादसे में अपनी दोनों आंखे गवां चुके हैं।

यह भी देखें : सिपाही ने मांगी दो दिन की छुट्टी तो एसएसपी ने दिया ऐसा जवाब कि पेश हो गई मिसाल

दरअसल, बरेली-शहांजानपुर हाई-वे पर हुए सड़क हादसे में राजेश उस समय घायल हो गए जब उनकी कार गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिसके चलते ट्रॉली में लदे गन्ने उनकी आंखो में घुस गए और उनकी आखों की रोशनी चली गई।

यह भी पढ़ें : सिगरेट के फेंके हुए फिल्टर से एक साल में कमा लिए 40 लाख रुपये, खड़ी कर दी दो कंपनी

वहीं अब राजेश को आशा है कि उनकी आंखों की रोशनी वापस लौटेगी। इसके चलते ही वह अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। इलाज के लिए शहांजानपुर निवासी 21 वर्षीय राजेश नोएडा के आई केयर अस्पताल में आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह शहांजानपुर से बरेली अपने एक दोस्त कि शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहीं शादी से रात में लौटते समय बरेली-शहांजानपुर हाई-वे पर उनकी कार गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।

यह भी पढ़ें : नूरपुर उपचुनाव में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष के प्रोग्राम में खाने को लेकर अफरा-तफरी, देखें वीडियो

इस हादसे के दौरान वह कार में आगे बैठे हुए थे। जिसके चलते ट्रॉली में लदे हुए गन्ने उनकी आंखो में जा घुसे और इसके कारण उनकी आखों की रोशनी चली गई। राजेश का कहना है कि वह लगातार अलग-अलग अस्पताल व डॉक्टरों के चक्कर लगा रहे हैं कि उनकी आंखों की रोशनी वापस आ जाए। अब इलाज की उम्मीद लेकर वह नोएडा आए लेकिन यहां से भी उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया है।