21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरनाथ गुफा में हुई त्रासदी में नोएडा के कई दर्शनार्थी फंसे, दो की अब तक कोई खबर नहीं

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद जो पानी का सैलाब आया उसमें गौतमबुद्ध नगर के दो दर्शनार्थी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि यात्रा रोके जाने से कई दर्शनार्थी जगह जगह फंस गये हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Jul 09, 2022

many_people_of_noida_trapped_and_two_missing_in_amarnath_cloudburst_tragedy.jpg

अमरनाथ गुफा की यात्रा 30 जून से शुरू कर दी गई है। बड़ी संख्या में दर्शनार्थी बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस बीच शुक्रवार को अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने के बाद जो पानी का सैलाब आया उसमें गौतमबुद्ध नगर के दो दर्शनार्थी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि यात्रा रोके जाने से कई दर्शनार्थी जगह जगह फंस गये हैं। वहीं कई दर्शनार्थीयों ने बालटाल और पंचतरणी में बने शिविरों में शरण ली है। जिसको को लेकर उनके परिवार वालों में चिंता और बेचैनी है। जिन परिवार के सदस्यों का यात्रा पर रहे अपने परिजनों से फोन से संपर्क हो गया है, वे राहत महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - बरेली में बुलडोजर की कार्रवाई से भड़का BJP के पूर्व विधायक का बेटा, बोला- आज होगी दो-चार की मौतें

नोएडा के दो लोग लापता

जानकारी के अनुसार नोएडा के निठारी में रहने वाले प्रमोद शर्मा, सर्फाबाद के हरि ओम मोरना के अशोक शर्मा, गेटर नोएडा के लखनावली गांव के प्रेम शर्मा और चमन शर्मा ने फोन पर अपने कुशल होने की जानकारी परिवार वालों की दी तो परिवार वालों ने राहत की सांस ली। उन्होने बताया कि हम लोग सही समय पर दर्शन कर लौट आए थे। कुछ देर और रुकते तो न जाने क्या होता। उन्होंने बताया कि जब पानी का सैलाब आया तो हम लोगों ने वहां से भागकर एक सुरक्षित स्थान पर शरण ले ली, बाद में सेना की मदद से बालटाल बेस शिविर में पहुंचाया गया। नोएडा के चौड़ा गांव की करतार शर्मा और विक्रम शर्मा दर्शन कर लौट रहे थे। लेकिन दोनों अब लापता बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश का कुख्यात शाहरुख छिपा था राजस्थान में, एसटीएफ ने दबोचा

दर्शनार्थीयों ने सुनाई आपबीती

अमरनाथ की यात्रा पर गए बरौला गांव अधिवक्ता सचिन भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने सुबह ही दर्शन कर लिए थे। दोपहर में जब वापसी के लिए निकले तो शाम करीब साढ़े पांच बजे पीछे से तेज आवाज सुनाई दी। मुड़कर देखा तो जल के सैलाब में गुफा की सीढ़ियों के पास लगे सेवादारों और भंडारे के टेंट प्रसाद की दुकानें बहती दिखाई दी। एक अन्य शिविर में ग्रेटर नोएडा के निवासी प्रिंस सुनील शर्मा सलारपुर निवासी जयकरण मैं शर्मा और सुल्तान से जब संपर्क करने की कोशिश की गई। नेटवर्क न होने के कारण उनकी परिवारजनों से बातचीत नहीं हो पा रही है। बालटाल पर शिव शक्ति सेवा समिति की ओर से जो भंडारा चलाया जा रहा है, उसमें सहयोग करने वाले नोएडा के निवासी कुशल पाल सिंह ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले ही डेढ़ सौ दर्शनार्थीयों का जत्था शिविर में पहुंच चुका था और हादसे के बाद से लगातार फोन पर संपर्क बनाए हुए हैं।