मुख्यमंत्री के मिशन क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत मेरठ महान अभियान में जानी खुर्द ब्लॉक के ग्राम अघैड़ा को खुले में शौच से मुक्त होने पर हर्ष दिवस मनाया गया। हर्ष दिवस की शुरूआत डीएम बी. चन्द्रकला ने फीता काटकर और मां सरस्वती व महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर ग्राम प्रधान मंजू सिवाच के अलावा गांव में नियुक्त किए गए चैम्पियनों व ग्राम निगरानी समिति के पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों की टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएम ने गांववासियों को शौचालय के उपयोग की शपथ भी दिलाई।