15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर किसी ने किया ये काम तो डीएम चंद्रकला लगाएंगी 500 रुपए का जुर्माना 

एक बार फिर से मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला चर्चाओं में हैं

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Dec 12, 2016

dm b cahndrakala

dm b cahndrakala

मेरठ। एक बार फिर से मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला चर्चाओं में हैं। वो जो भी काम करती हैं चर्चा का विषय बन जाता है। फिर चाहे वो उनके आदेश हों या फिर सुबह-सुबह उठकर गांवों और शहर का दौरा। इस बार उनकी चर्चा गांव में जाकर लोगों को शपथ दिलाने को लेकर की जा रही है। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर कोई ये काम करेगा तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री के मिशन क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत मेरठ महान अभियान में जानी खुर्द ब्लॉक के ग्राम अघैड़ा को खुले में शौच से मुक्त होने पर हर्ष दिवस मनाया गया। हर्ष दिवस की शुरूआत डीएम बी. चन्द्रकला ने फीता काटकर और मां सरस्वती व महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर ग्राम प्रधान मंजू सिवाच के अलावा गांव में नियुक्त किए गए चैम्पियनों व ग्राम निगरानी समिति के पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों की टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएम ने गांववासियों को शौचालय के उपयोग की शपथ भी दिलाई।

देना पड़ेगा 500 रुपए का जुर्माना

डीएम बी चंद्रकला ने गांव के लोगों को साफ कह दिया है कि अगर कोई खुले में शौच करता पाया गया तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि वह गांव में एकजुट होकर यह निर्णय लेंं कि यदि कोई अभी भी खुले में शौच को जाएगा, तो उससे जुर्माने के रूप में 500 रुपये ग्राम निधि के खाते में जमा कराने पड़ेंगे। उन्होंने गांव के मुख्य द्वारों पर इसके लिए बोर्ड अंकित करने के लिए भी आदेश कर दिए हैं।

सरकार की वेबसाइट पर है गांव का फोटो

मुख्य विकास अधिकारी विशाख ने बताया कि जनपद में मेरठ महान के नाम से खुले में शौच मुक्त हेतु यह कार्यक्रम पिछले दो माह से जनपद की 482 ग्राम पंचायतों में चल रहा है। इसमें से 45 ग्रामों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। शीघ्र ही एक सप्ताह के अन्दर 20 और ग्राम पंचायतों को भी मानक के अनुरूप पूर्ण होने पर ओडीएफ घोषित किया जाएगा। उन्होंने ग्राम अघैड़ा के प्राथमिक विद्यालय में निर्मित हुए बालक बालिकाओं के शौचालय की सराहना करते हुए बताया कि इस शौचालय की फोटो भारत सरकार की वेबसाइट पर है, जिसके कारण ग्राम अघैड़ा का नाम पूरे देश में दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें

image