मेरठ।पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात 50 हजार के इनामी बदमाश सुजीत काे शनिवार की रात पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बताते हैं कि मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के रजापुर में एक बार फिर सावित्री देवी के परिवार के सदस्य की हत्या करने जा रहे सुजीत को पुलिस ने घेर लिया और फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक पर सवार लोगों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश की गोली लगने से थानेदार भी घायल हो गए, जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुजीत को गोली लग गई और उस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।