11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज का राशिफल, 7 अगस्त 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

जानिए मेष राशि का राशिफल और जानें कैसा रहेगा आज का दिन, Aries Horoscope Today 7 August 2018, आज का मेष राशिफल, 7 अगस्त 2018

2 min read
Google source verification
mesh

11 अगस्त को है सूर्य ग्रहण, जाने मेष राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

नोएडा। 7 अगस्त 2018 मेष राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, सुबह से रात तक कैसा बितेगा मेष राशि के जातकों का पूरा दिन, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार। क्या कहते हैं आपके सितारे जानिए 7 अगस्त 2018 के मेष राशि फल स्पेशल अंक में।


7 अगस्त 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा
–मेष राशि का स्वामी मंगल है। आज दिनभर काम में काफी व्यवस्तता रहेगी। नौकरी और कामकाजी जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सेहत के प्रति भी सचेत रहें। स्वयं पर विश्वास रखें और मेहनत करने से न घबराएं। अत्यंत सावधानीपूर्वक आज का दिन व्यतीत करने की सलाह है। सर्दी, कफ और बुखार के कारण स्वास्थ्य खराब होगा। स्वजनों से वियोग होगा।

7 अगस्त 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-
'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें। मेहमानों को मिठाई जरूर खिलाएं। विधवाओं की नि:स्वार्थ मदद करें। गुलाबी या लाल चादर पर सोएं। पीला वस्त्र लाभदाय है। चादर भी पीले रंग की ही रखें। काले और नीले रंग से दूर रहें। आसमानी रंग का उपयोग कर सकते हैं। मसूर की दाल बहते जल में प्रवाहित करें या मंदिर में दान करें।

ये भी पढ़ें: कामिका एकादशी का अगर छूट गया व्रत, तो इस उपाय से भी पा सकते हैं व्रती जैसा फल

उपाय-

मेष राशि वाले जातक ग्रहण के बाद स्नान करें उसके बाद मंदिर में घी का दीपक जलाएं। महादेव को जौ चढ़ाएं -ऊं सदाशिवाय नम का जाप करें और शिव स्रोत का पाठ करें। लाल चादर दान करें।

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2018: इस बार रक्षा बंधन पर ट्रेंड में होंगी ये यूनिक और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

ये भी पढ़ें: सावन शिवरात्रि 2018 : अगर नहीं याद है शिव के मंत्र तो इन आसान मंत्रों का जाप कर महादेव को करें प्रसन्न