18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटी में टक्कर मारकर बदमाशों ने टीचर से लूटी चैन

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, 4 घंटे बाद दर्ज की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

image

lokesh verma

Sep 30, 2016

chain loot

chain loot

नोएडा. ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही महिला टीचर की स्कूटी में टक्कर मारकर बदमाशों ने चेन लूट ली। टीचर के विरोध करने पर बदमाश महिला को तमंचे के बट से घायल कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे महिला के पति ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंडन विहार में प्रवीण भाटी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्‍होंने बताया कि उनकी पत्नी निठारी के स्कूल में टीचर है। वह गुरूवार दोपहर स्कूल की छुटटी के बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। दोपहर करीब 1:30 बजे वह हिंडन विहार के गेट पर पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई। इसी बीच बाइक से उतकर एक बदमाश ने उनकी पत्नी के गले से चेन छीनने की कोशिश की। उनकी पत्नी के विरोध करने पर बदमाश ने तमंचे के बट से उनके सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश सोने की चेन छीनकर अपनी बाइक से भंगेल की तरफ भाग निकले। महिला के पति का कहना है कि काफी खून भी बह गया था। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुटटी दे दी।

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, 4 घंटे बाद दर्ज की शिकायत

घायल महिला के पति का आरोप है कि उन्होंने खुद अपनी पत्नी का मेडिकल कराया है। घटना के समय ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वह ग्रेटर नोएडा गए थे। सूचना मिलने पर वह पहुंचे और प्राइवेट अस्पताल में पत्नी का इलाज कराया। इसके करीब 4 घंटे बाद काफी जद्दोजहद करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

ये भी पढ़ें

image