
नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसायटी में उस समय सनसनी मच गई। जब तीन दिन से लापता 47 वर्षीय महिला का शव सोसायटी के कंपाउंड में ही पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ पारिवारिक एंगल भी सामने आ रहे हैं, सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्रने बताया कि थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसायटी में रहने वाले विजेंद्र प्रसाद एक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। अपने दो बेटों और पत्नी ममता के साथ सोसायटी में रहते हैं। उनकी पत्नी ममता सिंह 9 मई से घर से लापता थीं। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-142 में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिवार वाले तलाश में जुटे थे। इसी बीच बुधवार सुबह ममता सिंह का शव सोसाइटी के टावर नंबर-4 के पास हरियाली के लिए लगाए गए पेड़ों के बीच मिला है।
पहले भी घर लापता हो गई थी ममता
डीसीपी ने बताया कि शव दो दिन पुराना लग रहा है। आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते महिला ने ऊंचाई से छलांग लगाकर आत्महत्या की हो। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ममता पहले भी अपने घर से जा चुकी थी, तब परिजनों ने रानीखेत से ढूंढा था। हालांकि उस समय परिजनों ने थाना में कोई सूचना नहीं दी थी। प्रथम दृष्टया शरीर पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतका ममता के परिजन हत्या का मामला बता रहे हैं। डीसीपी ने का कहना कि पुलिस आत्महत्या व हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Published on:
11 May 2022 01:33 pm
