31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Model Vanshika Chopra Death: फैशन शो में मॉडल के ऊपर गिरा लाइट का खंभा, दबकर मौत

Model vanshika Chopra Death: मॉडल की हादसे में मौत हो गई, वहीं एक अन्य शख्स घायल है।

less than 1 minute read
Google source verification
noida model death

तस्वीर को सिर्फ प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।

Model vanshika Chopra Death News: नोएडा फिल्म सिटी में एक फैशन शो के दौरान हादसा हो गया। स्टूडियो में शो के लिए लगाए गए लाइट के खंभे अचानक गिर गए। खंभों के नीचे मॉडल वंशिका चोपड़ा दब गईं। इससे उनकी जान चली गई। हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है।

करीब डेढ़ बजे हुआ हादसा
नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में रविवार को फैशन शो हो रहा था। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शो के दौरान ये हादसा हुआ। जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दिव्यांश फ्लोरा हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 24 साल की मॉडल वंशिका चोपड़ा की जान चली गई।

पुलिस ने बताया है कि फैशन शो के आयोजन के दौरान लाइटिंग ट्रस टूट कर अचानक नीचे गिर गया। जिसके नीचे वंशिका चोपड़ा दब गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बॉबी राज नाम का एक युवक भी लाइटों के नीचे दबने से घायल है। उसे गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस का कहना है कि शो के आयोजकों से पूछताछ की जाएगी और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में कैद मिला भाजपा नेता का 'मर्डर', बेटे से बनवा रहा था पत्नी का न्यूड वीडियो, इसी वीडियो ने उठाया मौत के राज से पर्दा