7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने किया ऐसा कार्यकर्ता सम्‍मेलन, वीडियो देखकर हंसते-हंसते लाटपोट हो जाएंगे

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर सभी लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है

2 min read
Google source verification
Moradabad Congress

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने किया ऐसा कार्यकर्ता सम्‍मेलन, वीडियो देखकर हंसते-हंसते लाटपोट हो जाएंगे

नोएडा। लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस का एक कार्यकर्ता सम्‍मेलन हंसी का विषय बन गया है। उसके कार्यक्रम में पार्टी के दिग्‍गज नेताओं के सामने ही कार्यकर्ताओं ने ऐसा का किया, जिससे यह सम्‍मेलन मजाक बनकर रह गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के अंदर यह छीनाझपटी चर्चा का विषय बन गई है। वीडियो में दिख रहा है क‍ि कांग्रेस के दिग्‍गज नेता कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं और कार्यकर्ता छीनाझपटी में लगे हैं।

यह भी पढ़ें:आजम खान के मोहल्ले में सरकारी अधिकारियों को पत्थर मार—मारकर भगाया

सभी लोकसभा क्षेत्रों में हो रहा है कार्यकर्ता सम्‍मेलन

दरअसल, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर सभी लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। इसका मकसद कांग्रसी कार्यकर्ताओं की राय जानना है। इसकी रिपोर्ट राहुल गांधी खुद चेक करेंगे और सभी लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से अगले चरण में बात भी करेंगे। इसके तहत ही मुरादाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्‍मेलन चल रहा है। इसमें सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष राजब्बर, दिग्‍गज नेता जितिन प्रसाद और प्रमोद तिवारी सहित कई कांग्रेसी हिस्‍सा लेने पहुंचे। इसके लिए काफी दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: महागठबंधन को लेकर मायावती के तेवरों पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दिया ये बड़ा बयान

कार्यक्रम के बीच में खुल गए लंच के डिब्‍बे

सामेवार को सुबह करीब 11 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें जिले से लेकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को मंच से बुलाकर उनकी बात सुनी गई और उसे नोट भी किया गया। अब तक तो सब ठीक चल रहा था। मामला तब गड़बड़ हुआ जब कार्यक्रम के बीच में ही लंच का डिब्‍बा खोल दिया गया। डिब्‍बा खुलते ही कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और सब भोजन के पैकेटों पर टूट पड़े। जिसे जितने पैकेट मिले, लेकर चलता बना। इतना ही नहीं भोजन के पैकेट के लिए कांग्रेसी आपस में लड़ते भी देखे गए। इस दौरान कार्यक्रम चलता रहा लेकिन कार्यकर्ता भोजन लूटने में व्‍यस्‍त थे।

यह भी पढ़ें:भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने 2019 के चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान, राजनीतिक गलियारों में मची खलबली

नारज होकर चले गए दोनों नेता

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राजबब्‍बर और गुलाम नबी आजाद मंच से लोगों को समझााने की कोशिश करते रहे लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी भी नहीं सुनी। यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा। इसके बाद दोनों दिग्‍गज नेता नाराज होकर वहां से चल दिए। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वारल होने के बाद अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

देखें वीडियो:आज़म खान के मुहल्ले में विधुत चेकिंग करने गई बिजिलेन्स टीम पर पथराव