26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके अंदर है ROADIES में हिस्सा लेने की चाह तो 12 दिसंबर को पहुंचें यहां

रोडीज के ऑडिशन में रणविजय, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला व निखिल चपराना शहरवासियों के टैलेंट को परखेंगे

2 min read
Google source verification
MTV Roadies

नोएडा। यदि आप में भी रियलिटी शो रोडीज में हिस्सा लेने की चाह है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, 12 दिसंबर को नोएडा में रोडीज के नए सीजन का ऑडिशन होने जा रहा है, जिसमें युवाओं को अपना जज्बा दिखाने का मौका मिलेगा।

ऑडिशन के लिए नहीं देनी होगी फीस

ऑडिशंस की शुरुआत मंगलवार सुबह आठ बजे से सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर में होगी। इसके लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं रखी गई है। इसमें नोएडा के कई युवाओं को अपना सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। मंगलवार से होने वाले ऑडिशन्स के लिए नोएडावासियों में उत्साह देखने को भी मिल रहा है। इसके चलते ऑडिशन्स की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

नोएडावासियों के टैलेंट को परखेंगे ये लोग

शहर में होने वाले रोडीज के ऑडिशन में रणविजय, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला व निखिल चपराना शहरवासियों के टैलेंट को परखेंगे। इस दौरान ये सभी भारत के सबसे रोमांचक और साहसिक सफर में आगे रहने वाले प्रतिभागियों की तलाश करेंगे और उसी के आधार पर ऑडिशन में नोएडावासियों का चयन करेंगे।

युवाओं में ऑडिशन को लेकर उत्साह

शहर के युवाओं में भी रोडीज को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोडीज ऑडिशन के बारे में कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी हर्ष सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को होने वाले ऑडिशन्स के लिए युवाओं में उत्साह है क्योंकि रोडीज एक ऐसा रियलिटी शो है जिसमें हिस्सा लेना यंगस्टर्स का सपना है। उन्होंने बताया कि ऑडिशन के लिए एक्सपो सेंटर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। यहां मंगलवार तड़के से ही युवाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। इसके बार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया है जिसमें ऑडिशन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें क‍ि रोडीज शो की शुरुआत 2003 में हुई थी।