scriptमुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: जेल में सुनील राठी को मिले दुश्‍मन, डॉन के इस शार्प शूटर से भी है खतरा! | Munna Bajrangi Murder Sunil Rathi Enemy In Fatehgarh Jail | Patrika News

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: जेल में सुनील राठी को मिले दुश्‍मन, डॉन के इस शार्प शूटर से भी है खतरा!

locationनोएडाPublished: Jul 16, 2018 12:27:05 pm

Submitted by:

sharad asthana

बागपत जेल में हुई मुन्‍ना बजरंगी हत्‍या के बाद आरोपी सुनील राठी को भेजा गया फतेहगढ़ जेल

sunil rathi

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: जेल में सुनील राठी को मिले दुश्‍मन, इस डॉन के शार्प शूटर से है खतरा

नोएडा। बागपत जेल में हुई मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद आरोपी सुनील राठी को फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। सुनील राठी बागपत में करीब एक साल से तन्‍हाई बैरक में था। बताया जा रहा है कि इसके बाद कई और बंदियों को भी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इस बारे में जेलर सुरेश कुमार का कहना है कि जेल से कई और बंदियों को भी शिफ्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

इस कुख्‍यात पर लगा मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या का आरोप, जानिए कौन है वह

जेल में सुनील के कुछ दुश्‍मन भी बंद

व‍हीं, बताया जा रहा है क‍ि सुनील राठी काे फतेहगढ़ जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। मीडिया रपिोर्ट्स के अनुसार, वहां जेल में सुनील के कुछ दुश्‍मन भी बंद हैं। इनमें अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद का शार्प शूटर सुभाष ठाकुर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें

जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्‍ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्‍वीरें

वेस्‍ट यूपी का एक और कुख्‍यात भी है बंद

उसके अलावा जेल में वेस्‍ट यूपी का ही एक और कुख्‍यात अजीत सिंह उर्फ हप्‍पू भी बंद है। वह भी सुनील राठी के ही जिले बागपत का रहने वाला है और एक लाख का इनामी रह चुका है। उसे इसी साल मार्च में बागपत क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में टोंक जिले से गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या, रंगदारी मांगने, गैंगेस्टर एक्ट, बलवा, कातिलाना हमले आदि की धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है क‍ि अजीत सिंह उर्फ हप्‍पू के अलावा जेल में सलीम व छोटा राजन गैंग के दो शार्प शूटर भी बंद हैं। इनकी सुनील से दुश्मनी है। ऐसे में बागपत जैसा कोई कांड न हो, इसके लिए इन सभी अपराधियों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें

पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या, जेलर व डिप्टी जेलर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हप्‍पू और सुनील में नहीं बनती है

अजीत सिंह उर्फ हप्‍पू बड़ौत के बावली गांव का है। प्रमोद गांगनौली और सुनील राठी में वर्चस्‍व की लड़ाई थी। प्रमोद गांगनौली बाद में एक गैंगवार में मारा गया था। बताया जाता है कि अजीत सिंह उर्फ हप्‍पू प्रमोद को सपोर्ट करता था। इस वजह से सुनील और हप्‍पू में नहीं बनती है।
यह भी पढ़ें

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड के बाद बसपा ने इस पूर्व विधायक को निकाला, सियासी गलिययारों में खलबली

मेरठ कैंट में रुका था पुलिस का का‍फिला

वहीं, बताया जा रहा है कि सुनील राठी को बागपत से फतेहगढ़ लाते समय पुलिस का काफिला मेरठ कैंट में रुका था। आशंका जताई जा रही है क‍ि वहां सुनील राठी को किसी से मिलना था। चर्चा है कि मेरठ कैंट में कए हिस्‍ट्रीशीटर सुनील को बैग देने वाला था। अब चर्चा यह भी है कि आखिर उस बैग में ऐसा क्‍या था और पुलिस ने वहां गाड़ी क्‍यों रोकी। इस बारे में एसएसपी ने भी पुलिस की लापरवाही को माना था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो