
Mustard oil Rate Today (19th June 2022) : भारतीय वायदा बाजार में महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते लोगों के आर्थिक हालात खराब होते जा रहे हैं। केंद्र सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटाने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ट्रांसपोर्टर्स पहले ही माल भाड़े में बढ़ोतरी कर चुके हैं। तेल के दाम घटने के बाद भी वह भाड़ा कम नहीं हुआ है। इस कारण महंगाई चरम पर है। हालांकि इसके बाद भी तिलहन बाजार में सरसों के तेल के दाम यूपी में काफी कम है। उत्तर प्रदेश में 16 जून को सरसों तेल 157 रुपये था। वहीं आज लगातार तीसरे दिन 19 जून को 159 रुपये पर खुला है। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि यूपी में सरसों के तेल के रेट फिलहाल काफी कम हैं, क्योंकि आने वाले समय में रेट बढ़ सकते हैं।
Mustard oil Rate Today (19th June 2022) : देश की जनता महंगाई से इस समय पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। लेकिन, सरकार है कि कोई राहत नहीं दे पा रही है। माल भाड़ा बढ़ने के चलते हर वस्तु काफी महंगी हो चली है। इस कारण रसोई का सामान महंगा होने के चलते घरों के बजट बिगड़ चुके हैं। हालांकि यूपी के तेल तिलहन बाजार में फिलहाल राहत है। आज 19 जून को भी उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे दिन सरसों के तेल के भाव 159 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। इससे पहले 16 जून को यूपी में सरसों का तेल 157 रुपये प्रति लीटर था।
यूपी के वायदा बाजार में आज 19 जून को सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव फिर से लगातार पांचवें दिन कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि उससे पहले दो दिन तक हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 12 जून को लगातार 12 दिन तक कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 30 मई को सरसों का तेल हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। इसी तहर 29 मई को कानपुर में 180 रुपये, 28 मई को सरसों का तेल फैजाबाद में 174 रुपये, 27 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें - सरसों के तेल में उलटफेर जारी, जानिए आज के ताजा भाव
उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में आज 19 जून को भी सबसे कम सरसों के तेल के भाव हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर है। जबकि इससे पहले 16 जून को हाथरस में ही 142 रुपये प्रति लीटर था। उससे पहले 15 जून को हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर था तो 13 और 14 जून को एटा में 141 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 12 जून को इटावा में 149 रुपये, 11 जून को हाथरस में 142 रुपये, 9 जून को एटा में 140 रुपये और उससे पहले लगातार चार दिन हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।
Published on:
19 Jun 2022 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
