उन्होंने कहा कि एनएचआरसी के गठन का उद्देश्य सफल रहा, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, आयोग ने अब तक एक लाख से भी अधिक मामलों का निबटारा किया है। आयोग ने मामलों को न सिर्फ निबटाया है, बल्कि सिर्फ पिछले एक साल में ही 380 शिकायतकर्ताओं को सत्तर लाख रूपये से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई है।