7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2018: नवरात्रि में नौ दिन भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो मां हो जाएंगी क्रोधित

Shardiya Navratri 2018: दो दिन बाद शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, इन नौ दिनों में इन कामों को करने से करें परहेज नहीं तो हो सकता है अशुभ

2 min read
Google source verification
Shardiya Navratri 2018:

Navratri 2018: नवरात्रि में नौ दिन भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो मां हो जाएंगी क्रोधित

नोएडा।Navratri 2018 शारदीय नवरात्र 10 अक्टूबर 2018 से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि में नौ दिन तक देवी मां को घर बुलाते हैं और उनकी सेवा करते हैं। सुबह-शाम पूजा कर माता रानी को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। लेकिन कई बार पूजा करने में कई बातों को भूल जाते हैं या अज्ञानतावश कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे देवी मां नाराज हो जाती है। कई बार तो मां क्रोधित हो जाती है और लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है और भक्त को पता भी नहीं चलता। नवरात्रि में नौ दिन मां के अलग-अलग रुपों की पूजा की जाती है। लेकिन इन नौ दिनों में कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें भूल कर भी नहीं करने चाहिए। तो नवरात्रि से पहले जान लें की नौ दिन तक क्या नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : देवी मां के क्रोध से बचने के लिए और इस बार उन्हें प्रसन्न करने के लिए पहले ही कर लें तैयारी, कलश स्थापना और पूजन के लिए इन सामग्री की पड़ेगी जरुरत

नवरात्रि में नौ दिन इन बाताों का रखे ध्यान नहीं तो मां जाएंगी नाराज

1. नवरात्रि में देवी मां को तुलसी पत्ती न चढ़ाएं।

2. नवरात्रि में माता रानी की तस्वीर या मूर्ति में शेर दहाड़ता हुआ नहीं होना चाहिए।

3. देवी पर दूर्वा नहीं चढ़ाएं।

4. घर में अगर कलश स्थापित किए हैं, जवारे बोए हैं और अखंड ज्योति जलाई है तो घर खाली न छोड़ें।

5. आसन पर बैठकर ही पूजा करें।

6. जूट या ऊन का आसन होना चाहिए।

7. नवरात्रि में व्रती के अवाला एक दिन रहने वाले को भी ना बाल कटवाने चाहिए और ना शेविंग करनी चाहिए। हालाकि बच्चों का मुंडन संस्कार करवाना शुभ होता है।

8. 9 दिन आपको दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए, इससे व्रत का फल नहीं मिलता। आप भजन करें या माता के गाने सुने।

9. नवरात्र में व्रत के दौरान चमड़े से बनी वस्तुओं जैसे बेल्ट, जूते-चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

10. जिस घर में कलश स्थापित हो नौ दिन का व्रत रखा गया हो उस घर में मांसाहारी भोजन या प्याज लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Navratri 2018 : देवी मां के नौ नाम और उनकी पूजा से मिलने वाले फल

ये भी पढ़ें : इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, नौ दिन तक होगी माता की पूजा, बजाएं इन गानों को झूम उठेंगे लोग

ये भी पढ़ें : इस Navratri अगर चाहते हैं सभी मनोकामनाएं हो पूरी और घर धन-धान्य से भरा रहे तो नौ दिनों तक मां के अलग-अलग रुपो की इन मंत्रों के साथ इस समय जरुर करें पूजा


ये भी पढ़ें : Navratri 2018 sharadiya navratri :इस बार नवरात्रि पर देवी मां की रहेंगी विशेष कृपा, इस विधि से करें कलश स्थापना