
नोएडा. गाजियाबाद, नोएडा सहित पूरे एनसीआर को चक्रवाती हवाओं के कारण सोमवार की सुबह तेज हवाआें के साथ आई बारिश ने बड़ी राहत दी। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से तापमान में 8 डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों आसमान में इसी तरह बादल छाए रहेंगे। जहां अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है और मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। क्योंकि किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से पककर तैयार है और अब वह बारिश के चलते बर्बाद हो रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह पककर तैयार है, लेकिन अचानक हुई बारिश ने किसानों के चेहरे की रौनक उड़ा दी है। सोमवार की सुबह अचानक नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में मौसम ने करवट बदली और बारिश ने किसानों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। क्योंकि कुछ किसानों की फसल तैयार है तो कुछ की फसल कटकर खेतों में ही पडी है। इस बेमौसम की बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। किसानों का कहना है कि यदि पकी हुई फसल खेत के अंदर खड़ी हुई है और यदि बारिश होती है तो उसमें फिर भी नुकसान कम होने की उम्मीद होती है, लेकिन यदि फसल कटी हुई खेत में पड़ी है और इस दौरान बारिश आती है तो निश्चित तौर पर गेहूं की फसल को भारी नुकसान होता है।
दो दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल
वहीं मौसम विभाग का दावा है कि अगले 2-3 दिनों तक पूरे एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश की संभावना भी है। इसके चलते पिछले काफी समय से गर्मी झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 9 और 10 अप्रैल को सबसे अधिक असर रहेगा।
Published on:
09 Apr 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
