26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडीआरएफ के महानिदेशक ने किया आठवीं बटालियन का दौरा, कहा- बटालियन का दायित्व अधिक

डीजी का दावा बटालियन को दिए जाएंगे अत्याधुनिक उपकरण,  दिल्ली के पास की वजह से आठवीं बटालियन का दायित्व और अधिक बढ़ गया है।

2 min read
Google source verification

image

pallavi kumari

Aug 03, 2017

NDRF eighth battalion

NDRF eighth battalion

गाजियाबाद. एनडीआरएफ महानिदेशक के रूप में पदभार संभालने के बाद में पहली बार आईपीएस संजय कुमार ने गोविंदपुरम स्थित आठवीं बटालियन का दौरा किया। इस मौके पर बटालियन के कमांडेट पीके श्रीवास्तव ने बुके देकर महानिदेशक का स्वागत किया। इसके बाद में जवानों ने उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीजी ने यहां बाढ के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी को देखा।

आठवीं बटालियन के कमाडेंट पीके श्रीवास्तव ने डीजी को एनडीआरएफ की गतिविधि और किए जा रहे ऑपरेशन पर आधारित प्रजेन्टेशन दिखाई। इसके बाद में उन्होने हॉस्पिटल, कैटीन, प्रशिक्षण एऱिया और डॉग स्क्वायड का निरीक्षण किया। इस पर महानिदेशक की तरफ से पौधारोपण भी किया गया। आठवीं बटालियन के जवानों ने डीजी क मॉक ड्रिल, सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन का डेमों दिया।

वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार इससे पहले हिमाचल प्रदेश के आईजी रह चुके है। गाजियाबाद बटालियन में पहुंचकर उन्होने कमाडेंट व अन्य अधिकारियों के साथ में बैठक की। इसके बाद में उनका हौंसला अफजाई किया। उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन का अनुभव विशेष है। दिल्ली के नजदीक होने की वजह से इसका दायित्व और भी बढ जाता है। इसलिए इस बटालियन को और भी मॉडर्न और अत्याधुनिक नए उपकरणों से लैंस किया जाएगा और ट्रेनिंग को बेहतर किए जाने पर काम होगा। डीजी के निरीक्षण के दौरान एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक आरके राणा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन का अनुभव विशेष है। दिल्ली के नजदीक होने की वजह से इसका दायित्व और भी बढ जाता है। इसलिए इस बटालियन को और भी मॉडर्न और अत्याधुनिक नए उपकरणों से लैंस किया जाएगा और ट्रेनिंग को बेहतर किए जाने पर काम होगा। इसके अलावा एनडीआरफ ग्राउंड पर तैराकी की प्रैक्टिस के लिए स्विमिंग पूल भी तैयार किया जायगा।

डीजी के मुताबिक यहाँ पर एनडीआरफ के तमाम एक्सपर्ट्स ने श्रीलंका, नेपाल, स्विट्जरलैंड के जवानों को भी ट्रेंड किया है। इसके अलावा कई अन्य देश से डेलिगेशन ट्रेनिग के लिए आते है। भारत के लिए ये गर्व की बात है । डीजी के निरीक्षण के दौरान एनडीआऱएफ के उपमहानिरीक्षक आरके राणा व आठवीं बटालियन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image