25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर साल वैष्णों देवी जाने वाले इस मुस्लिम शख्स को मिला यह बड़ा अवार्ड

Highlights . नेफोमा व महासचिव को मिला नेशनल जय हो अवार्ड 2019 . फ्लैट बॉयर्स की उठा रहे समस्या. 15 से अधिक राज्यों के समाजसेवियों ने लिया था हिस्सा  

less than 1 minute read
Google source verification
marriage2.jpg

नोएडा. एनसीआर के फ्लैट बॉयर्स की समस्या को उठाने नेफोमा के दो सदस्यों को नेशनल जय हो अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है। इस दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम में देश के अलग-अलग क्षेत्र में 44 लोगों को अवार्ड दिया गया है।

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान और महासचिव रश्मि पाण्डेय को इस अवार्ड से नवाजा यगा है। ये पिछले 10 से अधिक सालों से नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा, ग्रेनो वेस्ट समेत अन्य क्षेत्रों में बॉयर्स के लिए लड़ाई लड रहे है। इस अवार्ड के लिए देशभर के 15 से अधिक राज्यों के 40 समाजसेवी को चुना गया था।

अन्नू खान ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान अलग—अलग क्षेत्रों में सहारनीय कार्य कर रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजिक कार्य के लिए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, उदित नारायण बैसला, आर्टिस्ट प्रीति शेखर, मंजू चिप्पा, रेणुका यादव, निशा सैनी, अर्चना उपाध्याय, रश्मि पाण्डेय, हिमराज बिहार, बिंदिया पारीक अलवर, आफरीन, हनुमान सैनी, मनस्वी त्यागी, राजीव श्योराण, सुशीला सैनी, आदि को जय हो अवार्ड दिया गया।

बता दें कि अन्नू खान की माता वैष्णो देवी में श्रद्दा है। जिसकी वजह से ये हर साल वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जाते है।