25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Wage Code 2021: आपकी सैलरी पर पड़ेगा बड़ा असर, सप्ताह में तीन दिन की मिलेगी छुट्टी

New wage code 2021: नए नियमों के लागू होने के बाद कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन पर भी असर पड़ेगा। नए कानून के मुताबिक बेसिक सैलरी कुल वेतन की 50 फीसदी या इसके अधिक होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
new_wage_code.jpg

New wage code 2021: मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े चारों नए लेबर कोड अगले साल लागू होने के आसार हैं। इस नए कानून के लागू हो जाने के बाद कर्मचारियों के काम करने के तरीके और सैलरी में बदलाव आने के आसार हैं। नए नियमों के लागू होने के बाद रोजाना 12 घंटे तक काम करना पड़ सकता है, हालांकि इस कानून में अच्‍छी बात यह है कि एक सप्ताह में केवल 48 घंटे ही काम करना होगा। इस तरह सप्ताह में तीन दिन छुट्टी मिल सकती है। अगर कोई व्यक्ति रोजाना आठ घंटे काम करता है तो उसे सप्ताह में छह दिन काम करना होगा।

15 मिनट भी ज्यादा काम करने पर देना होगा ओवरटाइम

नए नियम के लागू होने के बाद सबसे बड़ा फायदा ओवरटाइम करने वाले लोगों को होगा। नियम लागू होने के बाद अगर आप 15 मिनट भी ज्यादा काम करते हैं, तो कंपनी को ओवरटाइम देना होगा। नए लेबर कोड के मामले में अब तक 13 राज्यों ने मसौदा नियम जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार पहले ही नए श्रम कानून को अंतिम रूप दे चुकी है। अब राज्यों को अपनी ओर से नियम बनाने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग: युवती और उसके प्रेमी को इज्जत की खातिर सगे भाइयों ने ईंट-पत्थरों से पीटा, युवक की मौत

50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा बेसिक सैलरी

इतना ही नहीं, नए नियमों के लागू होने के बाद कर्मचारियों को मिलने वाली सौलरी पर भी असर पड़ेगा। नए नियम के मुताबिक बेसिक सैलरी कुल सैलरी की 50 फीसदी या इसके अधिक होनी ही चाहिए। बेसिक सैलरी बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी के लिए कटने वाला पैसा भी बढ़ जाएगा।

कंपनियां नहीं कर पाएंगी कर्मचारियों का शोषण

नए नियम लागू हो जाने के बाद कोई भी कंपनी किसी कर्मचारी से पांच घंटे से अधिक लगातार काम नहीं करा पाएगी। पांच घंटे लगातार काम के बाद कर्मचारी को आधे घंटे का ब्रेक दिया जाएगा। सरकार ने नए नियमों को कुछ ऐसा बनाने की कोशिश की है, जिनसे कर्मचारियों को अधिक फायदा हो और कंपनियां किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों का शोषण न कर पाएं। अगर कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो अगले वित्त वर्ष में कर्मचारियों को नए नियमों का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Weather News Update: शीतलहर की चपेट में नोएडा-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बारिश के भी हैं आसार