
newborn baby
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, नोएडा। नोएडा में एक नवजात शिशु ( male Child ) मिला है। ये नवजात सेक्टर-104 स्थित एटीएस-1 हेमलेट सोसाइटी के टावर-8 में शुक्रवार सुबह कपड़े में लिपटा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहां इसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सूचना दी गई थी, कि सेक्टर-104 स्थित एटीएस-1 हेमलेट सोसाइटी के टावर-8 के 10 नंबर फ्लोर पर नवजात कपड़े में लिपटा मिला है। नवजात शिशु ( newborn baby ) मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। लवारिश हालत में पड़े नवजात शिशु काे सीढ़ियों से उठाया वह कपड़े से लिपटा हुआ पड़ा था। बच्चे के मिलने की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन वालों को भी दी गई है।
एडीसीपी ने बताया कि बच्चा न्यूली बोर्न बेबी है। ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे वहां छोड़ दिया था। बच्चे को देखकर किसी ने इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। जहां से बच्चा पाया गया है उसके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। सोसाइटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि वहां पर अब बच्चा किसने छोड़ा था। अभी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Updated on:
17 Oct 2020 10:03 pm
Published on:
17 Oct 2020 08:08 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
