10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा

नवविवाहिता के मुंह पर टेप और हाथ-पैर बांधकर बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया-देखें वीडियो

सास, ससुर, देवर गिरफ्तार पति और ननद फरार

Google source verification

नोएडा। देश में समय बदलने के बाद भी दहेज के प्रति लोगों की सोच नहीं बदली है। आज भी महिलाओं को दहेज का दंश झेलना पड़ा रहा है। ताजा मामला नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली के छलेरा गांव का है। जहां एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जब उन्हें लगा कि वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे तो लड़की को रास्ते से हटाने का निश्चय किया और लड़की को बंधक बनाकर सेक्टर-45 में अपने मकान के एक कमरे में छिपा दिया और लड़की के परिवारवालों को कह दिया कि लड़की भाग गई है। परिजनों ने पुलिस में केस दर्ज कराया तो लड़की की तलाश शुरू की गई और लड़की को बरामद किया गया। लड़की की हालत बहुत खराब है। फिलहाल पुलिस ने उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। लड़की की सास, ससुर, देवर को हिरासत में लिया गया है, जबकि पति और ननद फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।