
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर
नोएडा। पिछले माह ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके उद्घाटन से पहले ही शुरू हुआ हादसों को सिलसिला अब तक जारी है। इसे देखते हुए अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा को कम करने का निर्णय लिया है। एनएचएआई ने इसकी स्पीड लिमिट 120 से 100 करने का फैसला लिया है, जो इसी महीने से लागू हो जाएगी। इस नियम के लागू होने के बाद इस एक्सप्रेस-वे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज वाहन चलाने पर चालान काटा जाएगा।
27 मई को किया था उद्घाटन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई को बागपत के खेकड़ा से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। तब से लेकर आज तक इस एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसों में 14 लोगों की जान जा चुकी है। अभी शनिवार को गाजियाबाद में मुरादनगर के भिक्कनपुर गांव के पास किसी वाहन ने साइकिल सवार ग्रामीण को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा वाहन की रफ्तार काफी ज्यादा थी। कुछ दिन पहले पलवल के पास हादसे में आठ लोगों की जान चली गई थी। उद्घाटन से पहले भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कई हादसे हो चुके हैं।
100 से ज्यादा हुई स्पीड तो कटेगा चालान
इनको देखते हुए एनएचएआई ने वाहनों की रफ्तार कम करने का फैसला लिया है। पहले इस एक्सप्रेस-वे पर गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई थी। परियोजना निदेशक आशीष जैन का कहना है कि प्राधिकरण की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक्सप्रेस-वे पर ज्यादातार हादसों की वजह तेज गति है। इस कारण वाहनों की अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटा किए जाने की तैयारी की जा रही है। यह इसी माह से लागू हो सकती है।
तेज बारिश के बाद एक्सप्रेस-वे में आई दरार
उधर, सोनीपत में शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद के पबरसा गांव के पास बने टोल प्लाजा के नीचे बनाई गई डिजिटल आर्ट गैलरी पानी से भर गया। बता दें कि यह एनएचएआई की देश की पहली डिजिटल आर्ट गैलरी है। इसके अलावा पानी बरसने के कारण एक्सप्रेस-वे में दरार भी आ गई है। एक्सप्रेस-वे के किनारे पर मिट्टी खिसकने की वजह से दीवार में भी दरार आ गई है। हालांकि अधिकारी इसे सामान्य मान रहे हैं।
Published on:
11 Jun 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
