
नोएडा: 21 से 25 सितंबर को आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के दौरान व्यवसायिक वाहनों को रोकने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत, नोएडा-ग्रेनो और यमुना एक्सप्रेसवे पर सभी तरह के व्यवसायिक वाहनों को रोका जाएगा, और सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को जाने दिया जाएगा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस और ग्रेनो के एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर ट्रैफिक प्लान तकरीबन फाइनल हो गया है।
एंबुलेंस के लिए तैयार है ग्रीन कॉरिडोर
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन से जुडी तैयारियां शुरू हो गयी हैं। साथ ही नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर आंबुलेंस की मौजूदगी रहेगी और जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।
वहीं ट्रैफिक के दबाव के समय जाम हो सकता है और अगर जाम में कोई ऐम्बुलेंस फंसती है, तो ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस स्पेशल हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी। इस नंबर पर सूचना आते ही एंबुलेंस को प्राथमिकता पर निकाला जाएगा। इसके साथ ही और भी तैयारियां चल रही हैं जिसके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।
इन वाहनों को मिलेगी अनुमति
आयोजन के दौरान, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर व्यापारिक वाहनों के आगमन को रोकने के लिए यह तैयारी की जा रही है। सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी।
Updated on:
14 Sept 2023 02:33 pm
Published on:
14 Sept 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
