18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

No power cut : इस बार गर्मियों में नो पावर कट, यूपी के इन शहरों को मिलेगी भरपूर बिजली, जानें क्या है प्लान

No power cut : नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस साल भीषण गर्मी के सीजन (Summer season) में भी लोगों को बिजली कट (Bijli Cut) की समस्या नहीं होगी। इस बार नोएडा पावर कंपनी लिमिटेट (NPCL) ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए 100 मेगावॉट बिजली देने की योजना बनाई है। इसको लेकर पावर कंपनी की तरफ से सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Mar 23, 2022

no-power-cut-full-electricity-supply-in-noida-and-greater-noida.jpg

No power cut : मार्च में ही गर्मी मई-जून जैसी गर्मी जैसा सितम ढहा रही है। अब ये हाल है तो ये आसानी से समझा जा सकता है कि मई-जून में क्या हाल होने वाला है। अगर भीषण गर्मी के सीजन (Summer season) दौरान पावर कट लग गया तो क्या हाल होगा ये आसानी से समझा जा सकता है। लेकिन, इस बार गर्मी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि इस साल भीषण गर्मी में भी लोगों को बिजली कट (Bijli Cut) की समस्या नहीं होगी। इस बार नोएडा पावर कंपनी लिमिटेट (NPCL) ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए 100 मेगावॉट बिजली देने की योजना बनाई है। इसको लेकर पावर कंपनी की तरफ से लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। 400 केवी का स्टेशन बनकर पूरी तरह तैयार किया जा चुका है। उम्मीद है कि स्टेशन के शुरू होते ही इससे हालात पूरी तरह सुधर जाएंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले वर्ष गर्मियों के मौसम में 435 मेगावॉट बिजली प्रति दिन ग्रेटर नोएडा में खर्च हो रही थी। इसी कारण ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष ये खपत बढ़कर 500 मेगावॉट तक हो सकती है। जबकि ग्रेटर नोएडा के पास 450 मेगावॉट बिजली ही उपलब्ध है। इसीलिए नोएडा से 100 मेगावॉट बिजली ग्रेटर नोएडा को देने की कवायद की जा रही है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के पास 550 मेगावाट बिजली उपलब्ध हागी। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण गर्मी के दौरान पावर कट की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- कमाल की है ये ट्रिक, बढ़ जाएगी पंखे-कूलर की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल

ग्रेटर नोएडा में बन रहा सब स्टेशन

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, अमरपुर गांव और नोएडा मेट्रो डिपो के पास 400-400 केवी के सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रेनो वेस्ट के जलपुरा और नॉलेज पार्क-5 में भी 220 केवी के दो सब स्टेशन बनाने की योजना है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर इकोटेक-8 और 10 में 132 केवी के दो सब स्टेशन बनाए जाने हैं।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे लें एसी की ठंडी हवा का मजा और बिजली बिल में करें 4000 की बचत, कमाल की है ये ट्रिक

6 सब स्टेशन बनाने की योजना

बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी 400, 220 और 132 केवी के 6 सब स्टेशन बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। इनमें से 132 केवी के दो सबस्टेशन 2023 में बन जाएंगे। जबकि 220 केवी का एक सबस्टेशन इसी वर्ष बन जाएगा। इसी तरह 400 केवी का सब स्टेशन तैयार करने में समय लगेगा।