scriptअथॉरिटी के इस कदम के बाद हजारों लोगों पर छाया रोजी—रोटी का संकट, किया प्रदर्शन | noida authority enchrochment news | Patrika News

अथॉरिटी के इस कदम के बाद हजारों लोगों पर छाया रोजी—रोटी का संकट, किया प्रदर्शन

locationनोएडाPublished: Aug 31, 2019 12:35:05 pm

Submitted by:

virendra sharma

खबर की खास बातें:
. वेंडर पॉलिसी लाकर सभी को नियमित करने की उठाई मांग . हजारों की संख्या में अथॉरिटी के गेट पर लोगों ने किया प्रदर्शन

hangamma.png
नोएडा. अथॉरिटी की तरफ से शहर में इनदिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। जिसके विरोध में सेक्टर 6 स्थित नोएडा अथॉरिटी के दफ्तर के बाहर अलग-अलग रेहड़ी पटरी वालों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अथॉरिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पिछले कुछ सालों में लोग सड़क पर शहर में छोटा-मोटा समान बेच कर अपना परिवार का पेट पाल रहे है। उधर, नोएडा अथॉरिटी ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसका लोग विरोध कर रहे है। रेहड़ी पटरी लगाने वालों का कहना है कि शहर के हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
रेहड़ी पटरी वाले वेंडर पॉलिसी लाकर अथॉरिटी की तरफ से खुद को नियमित कराने की मांग कर रहे है। आरोप है कि इससे पहले भी रेहड़ी पटरी वालों को जगह आवंटित करने के लिए फॉर्म भी जमा कराए गए थे, लेकिन अभी तक कोई कोई नतीजा नहीं निकला। गंगेश्वर दत्त का कहना है कि नोएडा अथाॅरिटी को इस संकट के लिए सटीक रास्ता तलाशना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो