
नोएडा। कोरोना वायरस के संकट को झेल रहे नोएडा के लोगों को अथॉरिटी ने झटका दिया है। पानी की दरों को रिवाइज करते हुए उसमें 7.5 की वृद्धि की है। नए रेट एक अप्रैल से लागू कर दिए गए है। 2018 में नोएडा अथॉरिटी ने पानी की दरों को 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
नोएडा में पानी की बढ़ी दरों के बाद ईडब्ल्यूएस में रहने वाले लोगों को पहले प्रति माह 27 व 50 रुपये की दर से भुगतान करना पड़ता था। अब इसमें 7.5% की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब उन्हे 29.5 की दर से भुगतान करना पड़ेगा। इसी तरह एलआईजी निवासियों को पहले 35.50 प्रतिमाह भुगतान करना पड़ता था। अब उन्हें 40.31 की दर से भुगतान देना होगा। एचआईजी के आवंटियों को 155 और डुप्लेक्स आवंटियों को 195 प्रतिमाह भुगतान करना पड़ता था। अब उन्हें 166.62 और 209.62 की दर से भुगतान करना पड़ेगा।
अथॉरिटी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि लॉकडॉउन का असर शहर की विकास कार्यों में पड़ रहा हैं। जिसके चलते प्राधिकरण का खजाना भी लगातार खाली हो रहा है। ऐसे में राजस्व बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। ये दरें निजी संपत्तियों, आवासीय, उद्योग, संस्थागत व वाणिज्यिक के अलावा ईडब्ल्यूएस, श्रमिक कुंज सभी पर लागू कर दिया गया है। नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम जल बीएम पोखरियाल ने बताया कि 2 साल पहले दरों को बढ़ाया गया था। उन्हीं दरों को रिवाइज किया गया है।
Updated on:
03 May 2020 11:38 am
Published on:
03 May 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
