8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की तरह ही जला सकेंगे पटाखे, नियम तोड़ा तो होगी जेल

दूषण को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने शहर में पटाखे चलाने के लिए कुछ स्थान चिन्हित किए हैं। जहां पर लोग सार्वजिनक रूप से रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे च ला सकेंगे।

2 min read
Google source verification
crackers

दिवाली पर केवल इन जगहों पर जला सकेंगे पटाखें, नियम तोड़ा तो होगी जेल

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जहां लोगों को बड़ी राहत मिली है तो वहीं प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने शहर में पटाखे चलाने के लिए कुछ स्थान चिन्हित किए हैं। जहां पर लोग सार्वजिनक रूप से रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे जला सकेंगे। वहीं इसके बाद कोई पटाखे चलाता नजर आया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक सेक्टरों में पटाखे चलाने को लेकर जगह चिन्हित की है। दरअसल, अभी तक सिर्फ विदेशों में ही ऐसा होता है कि पटाखे जलाने के लिए जगह तय होती हैं। इसके अलावा कहीं और पटाखे नहीं जलाए जाते। अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया सहित कुछ और देशों में पटाखे जलाने के लिए स्थान तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, रोडवेज ने भी किया खास इंतजाम

नोएडा प्राधिकरण ओएसडी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शहर में पटाखे जलाने को लेकर स्थानों को चिह्नित किया गया है। वर्क सर्किल के सभी अफसरों की ओर से पटाखे जलाने के लिए 21 स्थान चिन्हित किए गए हैं। प्राधिकरण की ओर से इसका प्रचार व प्रसार भी किया जाएगा। वहीं, यह भी ध्यान दिया जाएगा कि पटाखे ग्रीन श्रेणी और वातावरण फ्रेंडली के होने चाहिए।

यह भी पढ़ें : दिवाली के लिए काउनडाउन शुरू, इस दिवाली इन संदेशों के साथ Advance बोले HAPPY Diwali

इन जगहों को किया गया चिन्हित

-रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम 12,22, चौड़ा, रघुनाथपुर,21,25,26

-रामलीला मैदान सी-55 सेक्टर-62 ग्राम वाजिदपुर, ममूरा, सेक्टर-62

-ए-548बी सेक्टर-46 43,45,46,47,48

-नेहरू युवा केंद्र के सामने खाली स्थान सेक्टर-11 55,56,11

-सेक्टर-31 ब्लाक -ए के बिजली घर के पीछे 31,36,30

-सी-42/43 सेक्टर-23 पार्क 23

-आई ब्लाक पार्क सेक्टर-27 27

-बी-01 के साथ बी ब्लाक पार्क सेक्टर-34 34

-कम्युनिटी सेंटर के साथ वाला पार्क सेक्टर-39 39

-नेबरहुड बड़ा पार्क सेक्टर-40 40,41

-स्टेलर ग्रीन अपार्टमेंट के सामने सेक्टर-43 43 व छलेरा

-रामाज्ञा स्कूल के पास वाला पार्क 50,51

-आदर्श स्कूल के साथ वाला पार्क 52,53

-सेक्टर-71/बी ब्लाक पार्क 70,71

-सेक्टर-123 डं¨पग ग्राउंड के पास वाला खुली मैदान 122,119,120,121,123

-सेक्टर-108 ट्रैफिक पार्क के सामने 82,110

-सेक्टर-92 व पंचशील बालक इंटर कॉलेज के मध्य 92,93,93ए

-सेक्टर-78 के साथ पार्क 74,75,76,77,78

-सेक्टर-137 गुलशन विवांते के साथ ग्रीन 137,138,140

-सैमसंग के सामने सेक्टर-81 81

सेक्टर-108 डीवाइन सोसायटी के सामने 105,108