18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा:  प्राधिकरण में महीनों से स्टोर नहीं है माल, फिर भी अधिकारी मालामाल

 प्राधिकरण के पास सामान खरीदने के लिए फंड नहीं है लेकिन उसके अधिकारियों पर पैसे की कोई कमी नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

image

pallavi kumari

Jul 27, 2017

noida authority

noida authority

नोएडा. उत्तर प्रदेश की आईटी सिटी कहे जाने वाले नोएडा शहर के प्राधिकरण का हाल ऐसा है कि यहां महीनों से स्टोर्स में सामान नहीं है। जिसका खामियाजा यहां रहने वाली आम जनता को भुगतना पड़ता है। वहीं हाल ही में प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये का खुलासा किया।



जिससे साफ है कि प्राधिकरण के पास सामान खरीदने के लिए फंड नहीं है लेकिन उसके अधिकारियों पर पैसे की कोई कमी नहीं। दरअसल, प्राधिकरण के स्ट्रीट लाईट विभाग के स्टोर में महीनों से सामान नहीं खरीदा गया है। जिसके चलते शहर में नई स्ट्रीट लाईट नहीं लगाई जा रही है।


शहर में कई जगहों पर स्ट्रीट लाईट नहीं है। जिसके कारण रोजाना वहां से गुजरने वाले लोगों को रात के अंधेरे में अपने मोबाइल फोन की लाईट का इस्तेमाल करना पड़ता है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने 6-7 महीने से नई स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए प्राधिकरण की सिटीजन चार्टर पर आवेदन किया हुआ है लेकिन अभी तक भी उस आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में स्टोरकीपर ने बताया की पिछले साल से स्टोर मे स्ट्रीटलाईट का सामान नही आया है इसलिए कहीं भी नई लाईट नही लगाई जा रही है।