
नोएडा। प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा सफाई कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, उप महाप्रबंधक एससी मिश्रा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके चलते नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर- 39 स्थित दफ्तर को जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह घेर लिया और गेट पर ताला लगा दिया है। इसी के साथ इस ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण में उप महाप्रबंधक एससी मिश्रा सोमवार को शहर का दौरा कर रहे थे। गोशाला के पास सड़क पर गंदगी देख उन्होंने एक कर्मचारी को फोन किया। शहर में जायजा लेने के दौरान एक भी सफाई कर्मचारी दिखाई न दिए जाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। फोन सुन रहा कर्मचारी उन्हें बताता है कि सफाई कर्मचारी रजत विहार के पास बैठे हैं। इस पर एससी मिश्रा कहते हैं कि वहां क्या कोई पंचायत चल रही है जो बैठे हैं। इसके बाद गाली का प्रयोग कर मिश्रा फोन सुन रहे कर्मचारी को सफाईकर्मियों की गैर हाजिरी लगाने के लिए कह रहे हैं। इस ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।
ऑडियो टेप पर मचे बवाल के बाद एससी मिश्रा ने किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी करने से इनकार किया है और ऑडियो में अपनी आवाज नहीं होने की बात कही है। उप महाप्रबंधक एससी मिश्रा ने सफाईकर्मियों के प्रति किसी भी तरह की अभद्रता से इन्कार करते हुए सफाईकर्मियों से माफी भी मांगी। जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़़ताल खत्म की। वहीं मामले में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश का कहना है कि अधिकारी की ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में दोनों पक्षों से बैठकर बातचीत कराई जाएगी। न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
Updated on:
05 Aug 2020 02:22 pm
Published on:
05 Aug 2020 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
