26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida: DCP ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को रात में 2 बजे Yamuna Expressway पर बुलाकर दिए ये निर्देश

Highlights कमिश्नरी लागू होने के बाद दिख रहा बदलाव DCP ने Yamuna Expressway पर ली मीटिंग थाना प्रभारियों रात 3 बजे तक गश्‍त करने के निर्देश

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-02-04-11h18m02s556.png

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में कमिश्नरी व्यवस्था लागू करने के बाद से ही पुलिस व्यवस्था में बदलाव दिखाई देने लगा है। अपराध का ग्राफ गिर रहा है और अपराधी भी पकड़े जा रहे हैं। पुलिसिंग अब थानों और कार्यालयों में बैठकर नहीं बल्कि सड़कों पर हो रही है। इसी पुलिसिंग की एक बानगी सोमवार को उस समय देखने को मिली जब डीसीपी (DCP) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) ने सभी अधिकारियों की यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर मीटिंग ली। इस दौरान उन्‍होंने आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें:रामपुर के नवाबों के पास मिले हजारों हथियार, अभी दो दिन और लगेंगे गिनने में

ये निर्देश दिए डीसीपी ने

डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर हाल में रात को 3 बजे तक सड़कों पर गश्त करेंगे। उसके बाद उनके सेकंड अफसर गश्त करेंगे। पीसीआर (PCR) और पीवीआर (PVR) की टीमों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। सोमवार रात को 2 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर सभी अधिकारी इकट्ठा हुए। अक्सर यह नजारा उस समय देखने को मिलता है, जब कोई बड़ी घटना होती है। इन अधिकारियेां ने सड़क पर मीटिंग कर यह सुनिश्चित किया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर और शहर में होने वाली पेट्रोलिंग व्यवस्था सुचारू रूप से चले, जिससे बदमाश कोई भी वारदात को अंजाम न दे सकें।

यह भी पढ़ें:पॉश सोसाइटी में ब्रेजा में सवार होकर आए चोर और फॉर्च्यूनर ले उड़े, देखें VIDEO

यह कहा डीसीपी ने

डीसीपी जोन-3 ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही एसीपी और सभी स्टेशन ऑफिसर और पीसीआर की बैठक ली। डीसीपी जोन-3 का कहना है कि कमिश्‍नर के निर्देश पर यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग की व्‍यवस्‍था बढ़ाई गई है। इस वजह से रोड पर ही सभी थाना प्रभारियों व कर्मियों की मीटिंग हुई है। इसमें सभी को निर्देशित किया गया है कि सभी थाना प ्रभारी रात 3 बजे तक जगेंगे।