scriptघर खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर, प्राधिकारण ने जमीन आवंटन नीति में किया बड़ा बदलाव, पढ़ें नए नियम | Noida Development Authority Big Relief to Buyers Land Allotment Policy Change | Patrika News
नोएडा

घर खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर, प्राधिकारण ने जमीन आवंटन नीति में किया बड़ा बदलाव, पढ़ें नए नियम

फ्लैट/घर खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। प्राधिकारण ने कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद खरीदारों को बड़ी राहत मिली है।

नोएडाAug 16, 2022 / 06:02 pm

Karishma Lalwani

noida_housing.jpg
नोएडा में फ्लैट खरीदना आसान हो गया है। नोएडा प्राधिकारण ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिससे खरीदारों को राहत मिलेगी। दरअसल, कैग रिपोर्ट में उठाई गई आपत्ति के बाद नोएडा में फ्लैट खरीदार और बिल्डरों के बीच विवाद हो गया था। जमीन आवंटन में घोटाले की बात सामने आने के बाद प्राधिकारण ने बड़े बदलाव किए हैं। प्राधिकारण द्वारा लागू की गई नई नीति के अनुसार, बिल्डर को अब ग्रुप हाउसिंग के भूखंड के आवंटन के बाद 90 दिन में शत-प्रतिशत भुगतान करना होगा। साथ ही हर तीन महीने में होने वाले काम का ब्योरा भी प्राधिकारण से साझा करना होगा। प्राधिकारण ने यह भी तय किया है कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की तर्ज पर प्राधिकारण आवंटन करेगा और बिल्डरों से पैसा वसूल होगा।
30 हजार करोड़ से अधिक का हुआ था घोटाला

दरअसल, नोएडा प्राधिकारण में जमीन आवंटन में हुए घोटालों को लेकर कैग ने आपत्ति उठाई थी जिसमें 30 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला होने की रिपोर्ट शासन को सौंपी गई थी। कैग ने सिफारिश की थी आवंटन नीति को बदला जाना चाहिए। सिफारिक के बाद प्राधिकारण ने आवंटन नीति में बदलाव किए हैं और गुरुवार को बोर्ड की बैठक में भी मुहर लग गई। इस मामले में सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग भूखंड आवंटन के लिए प्रस्तावित योजना है। इसे बिल्डर और खरीदार के अनुकूल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में हंगामा करने वालों को बेल, पीड़ित महिला के साथ की थी बदसलूकी

कंसोटियम मेंबर को अधिभोग लेने तक शत-प्रतिशत अंशधारिता बनाना अनिवार्य होगा। भूखंड आवंटन के बाद उसका उप-विभाजन और समामेलन जायज नहीं होगा। आवंटी को हर तीन महीने में बायर्स के नाम, फ्लैट संख्या, एस्क्रो अकाउंट में डाले जाने वाली राशि की रिपोर्ट प्राधिकारण को देनी होगी। बायर्स को औद्योगिक एवं संस्थागत आईटी, आईटीईएस के भूखंड को ई नीलामी से आवंटित किया जाएगा।
57,308 खरीदारों को नहीं मिला फ्लैट

कैग रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप हाउसिंग के नाम पर नोएडा प्राधिकारण क्षेत्र में जमकर धांधली हुई है। फ्लैट बुक कराने वाले कई खरीदार जो हैं जिन्हें अब तक फ्लैट आवंटित नहीं किया गया है। 11 साल पहले घर बुक कराने वाले 57 हजार 308 फ्लैट खरीदार ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक घर नहीं मिला। रिपोर्ट के अनुसार 2005-06 से 2017-18 तक ग्रुप हाउसिंग के भूखंड नोएडा प्राधिकरण ने आवंटित किए. इनमें 28 योजनाएं लाई गई और 24 में आवंटन किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो