कलेक्ट्रेट के सभागार
में व्यापार बन्धु बैठक में अध्यक्षता करते हुये डीएम ने अधिकारियों को
दिशा निर्देश देते हुये कहा कि व्यापारियों के द्वारा जो समस्यायें दर्ज
करायी गयी है, उन्हें सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भेजा जाये और आगामी
बैठक तक उनका निराकरण कराने के पूर्ण प्रयास किये जाये. यदि समस्याओं के
निस्तारण में कही पर उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसे उनके संज्ञान
में लाया जाये जिससे कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सम्बन्धित
समस्या का निराकरण कराया जा सके।