19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल  समाधान करें अधिकारी -डीएम

व्यापार बन्धु बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

2 min read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Jul 27, 2017

noida dm assures help to business men

noida dm assures help to business men

नोएडा।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को
निर्देश देते हुये कहा कि व्यापारियों को जो भी समस्यायें आये, उनका
निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराया जाये।

कलेक्ट्रेट के सभागार
में व्यापार बन्धु बैठक में अध्यक्षता करते हुये डीएम ने अधिकारियों को
दिशा निर्देश देते हुये कहा कि व्यापारियों के द्वारा जो समस्यायें दर्ज
करायी गयी है, उन्हें सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भेजा जाये और आगामी
बैठक तक उनका निराकरण कराने के पूर्ण प्रयास किये जाये. यदि समस्याओं के
निस्तारण में कही पर उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसे उनके संज्ञान
में लाया जाये जिससे कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सम्बन्धित
समस्या का निराकरण कराया जा सके।

बुधवार को आयोजित हुई बैठक में
दनकौर, दादरी एवं भंगेल के व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को
समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये बताया कि विद्युत विभाग के माध्यम
से गलत बिल होने के कारण व्यापारियों को कठिनाई हो रही है। दनकौर में पानी
की निकासी सही नहीं है और दनकौर में अन्दर जाने वाले मार्ग खराब है इसी
प्रकार की समस्यायें दादरी के सम्बन्ध में बतायी गयी और वहॉ जलनिगम के
द्वारा पाईप लाईन बिछाने के बाद सड़कों को ठीक नही कराया गया है तथा वार्ड
18 में जल निकासी की समस्या बतायी गयी। भंगेल में एक पुलिया के निर्माण के
कार्य में अवरूद्ध बताया गया।


विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए जाएंगे कैंप


डीएम
ने बिजली आपूर्ति एवं बिलों को ठीक कराने के सम्बन्ध में विभागीय
अधिकारियों को कैम्प आयोजित कर व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के
निर्देश दियें। दनकौर के बाहर के रास्ते ठीक करने के सम्बन्ध में प्राधिकरण
को पत्र प्रेषित कर रुके हुये कार्य को प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया और
पानी निकासी के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा
निर्देश दिये।


एक हफ्ते मे मांगी रिपोर्ट


डीएम ने दादरी में
जलनिगम द्वारा पाईप लाईन बिछाने के सापेक्ष गढ्ढे बन्द न करने के सम्बन्ध
में अधिशासी अभियन्ता जलनिगम को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में व्यवस्था
ठीक कराकर रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। वही दूसरी ओर वार्ड 18 की जल निकासी
के लिये अपर जिलाधिकारी वित्त घनश्याम सिंह को निर्देशित किया गया। भंगेल
की पुलियॉ निर्माण के रूके हुये कार्य को पूर्ण कराने के सम्बन्ध में
प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया गया।