
Avengers Endgame: इस जिले में अवेंजर्स एंडगेम मूवी के शो दिखाने की नहीं मिली अनुमति
नोएडा। बहुप्रतीक्षित फिल्म अवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई। पहले दिन ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड भी बना डाला। इसको देखते हुए मल्टीप्लेक्स ने 24 घंटे इसके शो दिखाए जाने का फैसला लिया था। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में भी मल्टीप्लेक्स संचालकों ने प्रशासन से अतिरिक्त शो दिखाए जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
काफी समय से लोग कर रहे थे इंतजार
दरअसल, अवेंजर्स सीरीज की आखिरी मूवी बताई जा रही अवेंजर्स एंडगेम का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इसकी रिलीज डेट सामने आते ही जमकर एडवांस बुकिंग हुई और लगभग सभी शो हाउसफुल हो गए। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए जिले के मल्टीप्लेक्सों ने भी फिल्म के अतिरिक्त शो दिखाए जाने की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने बाकायदा अनुमति भी मांगी लेकिन डीएम ने उन्हें इजाजत नहीं दी। ऐसे में अब पहले से बुकिंग करा चुके दर्शकों को भी झटका लगना तय है जबकि मल्टीप्लेक्स संचालकों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें: Thanos ने मचाया Google पर बवाल, Avengers Endgame का ये विलेन गायब कर रहा सारे सर्च रिजल्ट्स
सुबह 9 बजे से पहले नहीं दिखा सकेंगे शो
गौतमबुद्ध नगर जिले के मनोरंजन अधिकारी जयप्रकाश चंद का कहना है कि फिल्म के अतिरिक्त शो चलाए जाने की मांग की गई थी। जिले के मल्टीप्लेक्स संचालकों ने मूवी शो के लिए सुबह 7 बजे से रात करीब 2.30 बजे तक शेड्यूल जारी करते हुए बुकिंग ली हुई थी। लोगों ने भी कई सप्ताह पहले से शो के टिकट बुक करा लिए थे। प्रशासन की तरफ से उनको अतिरिक्त शो की अनुमति नहीं दी गई है। अब मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर इस फिल्म का शो सुबह 9 बजे से पहले व रात 12 बजे के बाद नहीं दिखा सकेंगे।
इंटरनेट पर सर्च कर रहे लोग
आपको बता दें कि इस फिल्म का प्रिंट लीक होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इसके लिए नोएडा के युवा गूगल पर इसे सर्च कर रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
27 Apr 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
