
ऐसी रामलीला नहीं देखी होगी आपने, पलक झपकते कभी भारत की अयोध्या में होंगे तो कभी लंका में
नोएडा. नवरात्रि की शुरूआतके साथ ही 10 अक्टूबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रामलीला का आयोजन शुरू हो जाएगा। आयोजकों ने रामलीला के मंचन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस बार रामलीला हाईटेक तरीके से देखने को मिलेगी। ऐप पर लोग रामलीला का लुफ्त उठा सकेंगे।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के कार्यक्रम के महासचिव संजय बाली ने बताया कि नोएडा स्टेडियम में रामलीला का आयोजन होगा। इस बार तीन मंचों पर रामलीला का आयोजन होगा। मंच के पीछे बिग स्क्रीन लगाई गई है। यह स्क्रीन अलग-अलग प्रसंग के अनुसार बदलती रहती है। उन्होंने बताया कि मंचन के दौरान हर दुश्य को इस तरह दिखाया जाएगा कि लगे वह सजीव है। इस दौरान लाइट और साउड इंफैक्ट का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
सीता स्वंयवर के दौरान जनकनगरी दिखाई देगी तो वनवास की लीला के दौरान मंच पर जंगल। सीता हरण के दौरान मंच पर लंका आसानी के साथ दिखाई दे जाएगी। श्रीराम मित्र मंडल सेक्टर 62 में रामलीला का आयोजन होगा। मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले पुतले की लंबाई 80 फुट और कुंभकरण के पुतले की लंबाई 70 फुट की होगी। वहीं मेघनाद का पुतला 60 फुट का होगा।
यहां दिखाई देगा सर्व धर्म
ग्रेटर नोएडा की साइट-4 में आयोजित होने वाली रामलीला भी खास होगी। मुरादाबाद के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। वहीं सीता स्वंयवर के दौरान राम 50 फीट उपर जाकर खंडित करेंगे। वहीं सेक्टर 46 में होने वाली रामलीला में श्री राम लखन धामिक लीला कमेटी ने दो मंजिला मंच बनाया है। इसके अलावा रावण के वध के समय अग्निबाण का प्रयोग किया जाएगा। राम-रावण के युद्ध के दौरान बाणों से आग निकलती हुई लोगों को दिखाई देगी।
नुक्कड़ एप पर होगी रामलीला
ग्रेनो वेस्ट में इस बार होने वाली हाईटेक रामलीला को मोबाइल ऐप पर भी लोग लाइव देख सकेंगे। गौर सिटी के दादी-दादा पार्क में रामलीला के आयोजन की तैयारियां की जा रही है। ग्रेनो वेस्ट श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि नुक्कड़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Published on:
09 Oct 2018 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
