23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में कॉल सेंटर के एक्स- एंप्लाई ने ऑफिस में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida News: नोएडा के एक कॉल सेंटर में पूर्व कर्मचारी के घुसकर मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Noida News

Noida News

Noida News: नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कॉल सेंटर में घुसकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

ऑफिस में घुसकर की पिटाई
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को सेक्टर-63 स्थित एक कॉल सेंटर में हुई। पीड़िता से फोन पर कहासुनी के बाद आरोपी ऑफिस आया और पीड़ित की पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी सोनू शर्मा के रूप में हुई है। सोनू इस कॉल सेंटर में पूर्व कर्मचारी और किसी वजह से वह दो महीने पहले नौकरी छोड़ चुका था।

यह भी पढ़ें: UP Weather News: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट, कई जिलों में हुई झमाझम बारिश

दोनों पहले थे अच्छे दोस्त
थाना सेक्टर- 63 के SHO अमित कुमार मान ने कहा कि 28 अप्रैल को लगभग 12 बजे सोनू दफ्तर में आया और सीधे पीड़ित के पास जा पहुंचा, जहां वह बैठा था। पीड़ित ने ध्यान नहीं दिया कि सोनू दफ्तर में आया है, उस दौरान वह लैपटॉप पर अपना काम कर रहा था। आरोपी ने उसपर पीछे से हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ित पीछे मुड़ा और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद लोग भागने लगे उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों के बीच पहले फोन पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी। पहले दोनो अच्छे दोस्त थे। हमने आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: भदोही के यशस्वी जयसवाल को लेकर कुमार संघाकारा ने कही बड़ी बात, संघर्ष की कहानी सुन हो जाएंगे भावुक