
नोएडा। Petrol व Diesel के दाम में शुक्रवार को कमी देखने को मिली हैं। नोएडा में पेट्रोल के दाम में 17 पैसे और डीजल के दाम में 25 पैसे की कटौती की गई है। इसके अलावा देश के चारों महानगरों में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। जिसके बाद दिल्ली 74.43 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.04 रुपये प्रति लीटर और मुंबई 80.03 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद 77.31 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। दिल्ली और कोलकाता में डीजल 67.61 रुपये प्रति लीटर और 69.97 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, मुंबई में 70.88 और चेन्नई में 71.43 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
नोएडा में पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.88 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। अमेरिका—ईरान के बीच हुए तनाव के बाद पेट्रोल व डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन, एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। 10 जनवरी से शुक्रवार 24 जनवरी तक पेट्रोल के दाम में 1.20 और डीजल के दाम में 1.45 पैसे की कमी आ गई है।
Noida Petrol Diesel
01/24/2020 75.80 67.88
01/23/2020 75.97 68.13
01/22/2020 76.10 68.32
01/21/2020 76.10 68.32
01/20/2020 76.23 68.53
01/19/2020 76.32 68.72
01/18/2020 76.45 68.88
01/17/2020 76.57 69.04
01/16/2020 76.68 69.19
01/15/2020 76.8 69.34
01/14/2020 76.8 69.34
01/13/2020 76.87 69.34
01/12/2020 76.95 69.39
01/11/2020 77.04 69.45
01/10/2020 77.00 69.33
Updated on:
24 Jan 2020 10:36 am
Published on:
24 Jan 2020 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
