28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ऑस्‍ट्रेलिया में सेटिंग कर हेड कांस्‍टबेल के बेटे ने अमेरिकन बैंक को लगा दिया करोड़ों का चूना, जानिए कैसे

नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले आरोपी दबोचे अमेरिकन एक्‍सप्रेस बैंक के प्रतिन‍िधि ने की थी शिकायत सोने की बड़ी खरीदारी करने के बाद तोड़ देते थे क्रेडिट कार्ड

2 min read
Google source verification
noida

Video: ऑस्‍ट्रेलिया में सेटिंग कर हेड कांस्‍टबेल के बेटे ने अमेरिकन बैंक को लगा दिया करोडों का चूना, जानिए कैसे

नोएडा। ऑस्‍ट्रेलिया में सेटिंग कर अमेरिकन एक्‍सप्रेस कंपनी से कराड़ों की ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक हरियाणा पुलिस के हेड कांस्‍टेबल का बेटा है। दोनों आरोपी बीटेक कर चुके हैं। इनके पास से अमेरिकन एक्‍सप्रेस के पांच क्रेडिट कार्ड मिले हैं। साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:श्‍मशान में आधी रात को अचानक गूजंने लगे माता के भजन और नाचने लगीं महिलाएं, वीडियो में देखें पूरा नजारा

सेक्‍टर-16 से पकड़े गए आरोपी

नोएडा पुलिस ने शनिवार रात को फर्जी आईडी से क्रेडिट कार्ड बनाकर करोड़ों की शापिंग करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनको सेक्‍टर-6 के पास से पकड़ा गया है। उनका एक साथी ऑस्ट्रेलिया में रहता है। उनके कब्जे से अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के पांच क्रेडिट कार्ड, 10 आधार कार्ड, सात पैन कार्ड, छह डेबिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक लैपटाॅप, दो मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार और 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। इनकी पहचान दिल्ली के गोल मार्केट निवासी संदीप कुमार और हिसार (हरियाणा) निवासी संदीप बेनीवाल के रूप में हुई है। संदीप बेनीवाल के पिता सुरजीत बेनीवाल हरियाणा पुलिस में हेड कांस्‍टेबल हैं।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

3 करोड़ रुपये की कर चुके हैं धोखाधड़ी

एसपी सिटी सुधा सिंह के अनुसार, दोनों आरोपी फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी व विभिन्न कंपनियों के क्रेडिट कार्ड बनवाते थे। इससे वे लगभग 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं। इनका एक ऑस्ट्रेलिया में रहता है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों आरोपी बीटेक कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया में रहने वाले अपने साथी की मदद से क्रेडिट कार्ड बनवाए थे। इसके लिए उन्‍होंने फर्जी दस्‍तावेजों का इस्‍तेमाल किया। अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के क्रेडिट कार्ड बनवाकर उन्‍होंने सोने की खरीदारी कर तीन करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है। अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के प्रतिनिधि आशीष मदान ने इसकी शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें: Video: पेपर मिल में लगी आग तो आसपास के जिलों से मंगानी पड़ीं फायर ब्रिगेड गाड़ि‍यां

सिडनी में रहता है भाई

एसपी के मुताबिक, हिसार निवासी संदीप बेनीवाल का भाई सुनील ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा है। दोनों भाइयों ने जल्‍दी अमीर बनने के लिए गैंग बनाया गया। इसमें दिल्‍ली के गोल मार्केट निवासी संदीप कुमार और एक सुनार को शामिल किया गया। आरोपी संदीप कुमार ने फर्जी आधार व पैन कार्ड तैयार करवाता था। इन पर खुद उसकी फोटो लगती थी।

यह भी पढ़ें:शामली में दबंगों ने परचून की दुकान पर काम करने वाले मां—बेटे के साथ की मारपीट, देखें वीडियो

ऐसे करते थे धोखाधड़ी

इन फर्जी दस्‍तावेजों के आधार सिडनी में सुनील अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के क्रेडिट कार्ड बनवाता था। संदीप इनसे सोना खरीदता था। शुरू में इन क्रेडिट कार्ड का भुगतान किया जाता था, जिससे कार्ड की लिमिट बढ़ सके। जब कार्ड की लिमिट 10 लाख रुपये हो जाती थी तब आरोपी सोने की बड़ी खरीदारी कर कार्ड को तोड़ देते थे। इस सोने को दिल्‍ली में एक सुनार खरीद लेता था। वह 30 फीसदी कमीशन लेता था। आरोपियों ने 28 लाख रुपये से ज्यादा के सोने की खरीदारी सिर्फ नोएडा में की है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Story Loader