
नोएडा। कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिले में मानों सब कुछ ठहर गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं और मजदूर रोटी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से चमकने लगा है। यहां ऑन डिमांड तस्कर शराब की सप्लाई कर रहे हैं। अगर आपकी जेब में पैसे हैं तो आप महंगी से महंगी शराब मंगवा सकते हैं, अगर नहीं तो आप कच्ची शराब पर भी गुजारा कर सकते हैं।
मोटे दाम में बेची जा रही शराब
हालांकि इन कच्ची शराब की कीमत भी आसमान छू रही है और 40-50 में मिलने वाला शराब का पाउच की कीमत 500 रुपए तक वसूली जा रही है। वहीं 400 की अंग्रेजी शराब की बोतल 1500 से अधिक में बेची जा रही है। उधर, इस अवैध शराब के कारोबार की भनक लगते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस सक्रिय हो गई है। इस क्रम में 5 थानों की पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे अंग्रेजी, कच्ची शराब बरामद की है। वहीं दो पुलिस को चकमा दे कर फरार होने में सफल हो गए।
शराब बनाने की चल रही थी फैक्ट्री
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से लगती सीमा पर क्षेत्र के गांव सिरौली बांगर के जंगल में हरियाणा राज्य की सीमा पर अवैध रूप से शराब तैयार करते हुए दो लोगों ताराचंद और कमल को दबोच लिया। इनके पास से 60 लीटर अवैध देशी शराब, बरामद किया गया है, जबकि भट्टी पर तैयार हो रही 500 लीटर शराब को नष्ट पर शराब बनाने के पुकानों को जब्त कर लिया है। उधर, कासना पुलिस ने 5 लीटर शराब के साथ हरेन्द्र नाम तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 5 लीटर के साथ हरी गोपाल को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे 2 किलो यूरिया भी बरामद किया गया है।
शराब की हो रही होम डिलिवरी
अगर आप विलायती शराब के शौकीन हैं तो इसकी होम डिलिवरी हो जाएगी। चाहे आप का इलाका हॉट स्पॉट में ही क्यूँ नहीं आता हो। ऐसा ही मामले का खुलासा थाना 49 क्षेत्र में हुआ। जहां पुलिस ने रिंकू, अमित कसाना, कपिल, धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 पेटी अंग्रेजी शराब यू.पी. मार्का व एक प्लास्टिक की कैन में 5 लीटर कच्ची शराब और 2 गाड़ी मारूती सिलेरियो और फिएट लिनिया व नगद 82500 रुपये बरामद किए हैं। ये लोग ऑन डिमांड शराब की सप्लाई करते थे। उधर, थाना फेज 2 पुलिस ने ऑन डिमांड मारुति अर्टिका से हॉट स्पॉट घोषित सेक्टर 93 स्थित एल्डिको सोसाइट स्कॉच व्हिस्की सप्लाइ करने पहुंचे राजू और ऋषिपाल को पकड़ना चाहा तो दोनों गाड़ी छोड़कर पुलिस चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कार और 3 बोतल स्कॉच व्हिस्की कब्जे में ले ली है। इसके साथ ही थाना 39 पुलिस ने भी ईनोवा गाडी चालक सुभाष को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
Updated on:
28 Apr 2020 01:14 pm
Published on:
28 Apr 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
