
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। देश के हर शहर हर राज्य का हाल बेहाल हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खरतनाक है, क्योंकि इस लहर में लोगों के मरने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी ने लोगों के बीच और खौफ पैदा कर रखा है। बात करें नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तो यहां पर कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से जान गवांने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए भी जगह कम पड़ रही है।
अंतिम संस्कार के लिए लोगों को अपने नंबर के लिए भी काफी इंतजार करना पड़ रह है। वहीं कुछ एंबुलेंस चालक शवों को अंतिम निवास तक पहुंचाने के लिए मृतक के परिजनों से बेहिसाब पैसों की मांग कर रहे है। शवों को अंतिम निवास तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालक 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक की मांग कर रहे है। वहीं अब इस काले कारनामे को रोकने के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके चलते यदि कोई एंबुलेंस चालक शव को अंतिम निवास तक पहुंचाने के लिए परिजनों से ज्यादा रूपए की मांग करता है तो परिजन इस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके इसकी शिकयत कर सकते हैं।
इस नंबर पर करें कॉल
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के प्रवक्ता अभिनेंद्र राजपूत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना मरीजों की मौत के बाद शवों को ले जाने वाले एंबुलेंस चालक मृतक के परिजनों से निर्धारित धनराशि से अधिक धन की मांग कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने कहा कि यदि गौतमबुद्ध नगर में यदि किसी कोविड मरीज के परिजनों को इस प्रकार की परेशानी है तो वह ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971-009001 पर कॉल कर तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
होगी कानूनी कार्रवाई
प्रवक्ता अभिनेंद्र राजपूत ने बताया कि कोविड अस्पताल के साथ-साथ और भी अस्पतालों में यातायात पुलिस को नियुक्त किया गया है। जो कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक मदद कर रहे हैं।
Published on:
27 Apr 2021 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
