
नोएडा. जिले में पचास घंटे के अंदर पुलिस ने पांच एनकाउंटर कर चार इनामी समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रविवार की हुए एनकाउंटर में पुलिस ने सुबह-सुबह एक लाख के इनामी बदमाश श्रवण कुमार को गाली मारकर उसका काम तमाम कर दिया। इस एनकाउंटर में खास बात ये है कि ये बदमाश एके-47 से लैस थे। इस एनकाउंटर में तीन पुलिस वालों को भी गोली लग गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूपी में योगी और गौतमबुद्ध नगर में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉ. अजय पाल शर्मा ने बदमाशों को ये समझा दिया है कि वो खुद अपने गुनाहों को कबूल कर अपने आपको सरेंडर कर दें। नहीं तो वो पुलिस की कार्रवाई से बच नहीं सकते। जिले की पुलिस ने पिछले पचास घंटे के अंदर बदमाशों के साथ 5 एनकाउंटर कर बदमाशों को ये सन्देश दे दिया है कि वो अब कहीं भी छुप नहीं सकते।
आपको बता दें पिछले इन 50 घंटो के अंदर पुलिस ने पहला एनकाउंटर नॉएडा के थाना फेस-3 में किया। इस दौरान 10 हजार के इनामी बदमाश ख़ुशी मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इसके बाद दूसरा एनकाउंटर थाना 58 में किया। यहां पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश पानसिंह को गिरफ्तार किया। तीसरा एनकाउंटर दादरी में शनिवार की रात हुई। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंदर को धर दबोचा। इसके बाद रविवार की सुबह ग्रेटर नॉएडा के दनकौर में पुलिस ने एक मुठभेड़ को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाश हसरत और सलीम को गिरफ्तार करने के साथ ही चुराई गई ट्रक को बरामद कर लिया। इसके बाद नॉएडा के थाना फेस-3 में पुलिस की 1 लाख के इनामी बदमाश श्रवण कुमार के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश बुरी तरह घायल हो गया, बाद इलाज के दौरान बदमाश ने दम तोड़ दिया।
Published on:
25 Mar 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
