नोएडा। नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर-54 के ग्रीन बेल्ट के पास गुरुवार रात को मुठभेड़ हुई। इसमें ठक-ठक गिरोह का एक बदमाश साबिर गोली से घायल हो गया जबकि गिरोह का सरगना इंदरजीत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। ठक-ठक गिरोह दिल्ली के मदनगीर से पूरे एनसीआर में आॅपरेट करता है।