
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh nagar) जिले में चोरी की वारदातों को थामने के लिए पुलिस (Police) ने गुरुवार को ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले भर के कबाड़ियों पर हल्ला बोला। इसमें उसे बड़ी कामयाबी भी मिली। इस ऑपरेशन के लिए शहरी क्षेत्र में 51 और ग्रामीण क्षेत्रों में 49 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने शहरी क्षेत्र में 336 और ग्रामीण क्षेत्रों में 267 कबाड़ियों के अड्डों की चेकिंग की गई। इसमें 26 दोपहिया, 4 कारें, 4 दोपहिया वाहनों के इंजन, दो गैस सिलेंडर और दो कुंटल सरिया बरामद किए गए। इस दौरान पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने दी जानकारी
सूरजपुर (Surajpur) स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी वैभव कृष्ण (SSP Vaibhav Krishan) ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चोरी के सामान और वाहन खरीदने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कारवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया गया था। आठ घंटे तक चलाए गए इस अभियान के तहत शहर क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में कबाड़ियों के अड्डों की चेकिंग के लिए 51 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने 336 अड्डों की चेकिंग की। इस दौरान चोरी के वाहन भी बरामद हुए। पुलिस ने 15 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के लिए 49 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने 267 कबाड़ियों के अड्डों की चेकिंग की। इसमें चोरी के चार दोपहिया और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Updated on:
25 Oct 2019 09:37 am
Published on:
25 Oct 2019 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
