28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेव पार्टी मेंं डांसर्स भी कर रही थी यह गंदा, पुलिसकर्मी भी मिला इस हालत में

फार्म हाउस से पकड़े गए थे 192 लड़के-लड़कियां मौके से भारी मात्रा में बीयर, शराब, तंबाकू, हुक्के आदि सामान किया बरामद  

2 min read
Google source verification
crime

रेव पार्टी मेंं डांसर्स भी कर रही थी यह गंदा, पुलिसकर्मी भी मिला इस हालत में

नोएडा. सेक्टर-135 यमुना के डूब क्षेत्र स्थित ईको फार्म हाउस से पुलिस ने रेव पार्टी करने के आरोप में शनिवार को 192 लड़के-लड़कियों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों में फार्म हाउस मालिक व पांच मुख्य आयोजकों भी शामिल है। इनके अलावा गाजियाबाद पुलिस का एक सिपाही और एक पूर्व विधायक का भतीजा भी पकड़ा गया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में बीयर, शराब, तंबाकू, हुक्के, लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: विवाहिता ने अपने प्रेमी के सामने रखी ऐसी डिमांड कि रह गया हैरान और फिर...

मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने नए खुलासे हो रहे है। फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में जिस्मफरोशी का धंधा भी चल रहा था। मौके से गिरफ्तार 31 महिलाओं में से 6 महिला जिस्मफरोशी के लिए लड़कियां उपलब्ध कराती थीं। आयोजकों की तरफ से फार्म हाउस के आस-पास निगरानी के लिए कई लोगों को खड़ा किया हुआ था। शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस फार्म हाउस के गेट पर पहुंची तो निगरानी कर रहे लोगों ने मामले की जानकारी आयोजक को दी थी। बताया गया है कि फार्म हाउस में बने कमरों में लड़के-लड़कियां थी। भनक लगते ही आयोजकों ने कमरों से लड़के-लड़कियों को बाहर कर दिया।

इस फार्म हाउस में तीन कमरे है। इन कमरों का इस्तेमाल जिस्मफरोशी के लिए हो रहा था। रेव पार्टी के अलावा बुक करने के लिए इन कमरों को अलग से पैसे देने पड़ते थे। पुलिस की माने तो आयोजकों को 6 महिला जिस्मफरोशी के लिए लड़कियां उपलब्ध कराती थीं। लड़कियों को दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लाया जाता था। इसमें डांसर्स भी शामिल थी। यह पार्टी रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक चलनी थी, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर पहले ही युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि देर रात रेव पार्टी में शामिल लड़के और लड़कियों को अधिक नशा परोसा जाना था।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने रेव पार्टी के आयोजन के दौरान एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस को रेड के दौरान शामिल नहीं किया था। एक्सप्रेस-वे कोतवाली एरिया का मामला होते हुए भी एसएसपी ने कोतवाली सेक्टर-39 के साथ छापेमारी की थी। साथ ही सेक्टर-49 के प्रभारी को इस मामले का जांख् अधिकारी बनाया गया है। एक्सप्रेस-वे पुलिस की भूमिका को संदिग्ध देखते हुए एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए है। थानाध्यक्ष हंसराज भदौरिया को संस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।


यह भी पढ़ें: कूड़े के ढेर में पड़े शख्स को 6 माह तक समझते रहे पागल, सच्चाई सामने आई तो रह गए हैरान

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App