25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: Diwali पर जगमगाया यूपी का हााईटेक शहर, योगी के मंत्री ने किया शुभारंभ

Highlights दीपावली से पहले ही जगमगाया नोएडा शहर के कई हिस्सों में लगाई गई फ़्लड लाइट औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया शुभारंभ

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2019-10-24_09-09-37.jpeg

नोएडा। रोशनी के पर्व दीपावली पर जहां लोग अपने घरों को दिया और लाइट लगा कर रोशन करते हैं वहीं इस बार नोएडा प्राधिकरण ने शहर को आकर्षक दिखने वाली फ़्लड लाइट लगाई है। चार स्थानों पर फल्ज लाइट लगाकर शहर को रोशन किया है। प्राधिकरण ने जिन स्थानो पर इन लाइटों को लगाया है वे है, सेक्टर-14ए नोएडा प्रवेश द्वार, सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-18 अंडरपास व सेक्टर-31-25 चौराहे के ऊपर एलिवेटेड रोड का हिस्सा। इन लाइटों का लोकार्पण प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया।

ये भी पढ़ें : Rampur Assembly Results आजम खान के गढ़ में क्या खिलेगा कमल ?

नोएडा प्रवेश द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में फ़्लड लाइटों का शुभारंभ करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, इस मौके पर प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी व प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सतीश महाना ने कहा कि अगर हम अंधेरे में शहर में प्रवेश करेंगे तो दिमाग में अंधेरा होगा और अगर हम रोशनी में प्रवेश करेंगे, तो दिमाग रोशन होगा। हम नोएडा को रोशनी में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा में के स्वरूप में बदलाव आ रहा है सफाई ने इसका स्वरूप बदला है। पोल पर लगी लाइटो ने शहर को रोशन किया है, एक शहर के इंफ़ास्ट्राचर में यह सारी चीजें जरूरी होती हैं। वेस्ट प्लास्टिक से हम चारखा बना सकते हैं। जो एक संदेश दे रहा है। उन्होंने इस अवसर पर नोएडा प्रधान प्राधिकरण के सीईओ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

ये भी पढ़ें : गंगाेह उपचुनाव: तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे, जानिए भाजपा, सपा और बसपा का हाल

इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि शहर को खूबसूरत तरीके से जगमगाने के लिए सेक्टर-14ए नोएडा प्रवेश द्वार, सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-18 अंडरपास व सेक्टर-31-25 चौराहे के ऊपर एलिवेटेड रोड का हिस्सा। इन लाइटों का लोकार्पण प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया। उन्होंने बताया की फ़्लड लाइट 30 से 45 वाट की विभिन्न रंगों की एलईडी लाइट है। इससे बिजली की बचत होगी। फसाड लाइट की संख्या करीब 400 है। ये लाइट ऑटोमेटिक कंट्रोल्ड होंगी। इन फसाड लाइट का थीम के अनुसार भी रंग बदल सकते हैं। इन प्रकार की लाइटों से नोएडा शहर का सौंदर्य और अधिक आकर्षक होगा। 15 अगस्त से पहले एक हजार पोल पर तिरंगे के आकार की लाइट लगाई गई थीं।