27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरा नोएडा हुअा बीमार! इन तीन बीमारियाें का चौतरफा हमला

पूरे जिले में डेंगू, चिकनगुनिया आैर मलेरिया का चौतरफा वार हो गया है

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Sep 08, 2016

mosquito

mosquito

नोएडा। नोएडा यूं कहें कि पूरे जिले में डेंगू, चिकनगुनिया आैर मलेरिया का चौतरफा वार हो गया है। इस समय में पूरा नोएडा किसी ना किसी वजह से बुखार की चपेट में है। जहां लोग जिला अस्पताल में आ रहे हैं वहीं प्राइवेट हाॅस्पिटल में भी इन्हीं मरीजों से भरे पड़े हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि डेंगू का भारी प्रकोप होने के बाद भी जिला अस्पताल में एक भी डेंगू के मरीज की पुष्टि नहीं हुर्इ है। वहीं चिकनगुनिया के मरीजों के सैंपल तो कर्इ लिए जा चुके हैं लेकिन पुष्टी कुछ ही लोगों की हुर्इ है। वहीं मलेरिया के मरीजों के पुष्टी एक दर्जन से ज्यादा हो चुकी है।

डेंगू के 95 मरीजों में एक भी पुुष्टी नहीं

सरकारी आंकड़ोें की बात करें तो जिला अस्पताल में अभी 95 डेंगू के सैंपल लिए जा चुके हैं। लेकिन एक भी सैंपल से डेंगू के मरीजों की पुष्टी नहीं हुर्इ है। ताज्जुब की बात तो ये है सरकारी आंकड़ों से अलग डेंगू के मरीजों की संख्या 50 से अधिक बतार्इ जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो जब तक स्वास्थ्य विभाग इस बात की पुष्टी नहीं करता है। तब तक किसी भी आंकड़े को आॅथेंटिक नहीं माना जा सकता है। नियमों के अनुसार प्राइवेट हाॅस्पिटल के सैंपल भी सरकारी हाॅस्पिटल में ही आएंगे। उसे एनसीडीसी लैब में भेजे जाते हैं। वहां से पुष्टी होने के बाद माना जाता है।

150 में से 5 चिकनगुनिया के मरीजों की पुष्टी

वहीं पूरे एनसीआर में चिकनगुनिया के फैलने की जबरदस्त हवा उड़ी हुर्इ है। ताज्जुब की बात तो ये है कि जिला अस्पताल में सिर्फ 5 मरीजों की ही पुष्टी हुर्इ है। डाॅक्टर्स की मानें तो हमारी आेर से लक्षण पाए जाने के बाद हमारी आेर से सैंपल लिए जा रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट आने के बाद भी पुुष्टी कर रहे हैं। वहीं प्राइवेट हाॅस्पिटल की बात करें तो चिकनगुनिया के नाम पर लोगों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। एेसा नहीं चिकनगुनिया का असर नहीं है। लेकिन प्राइवेट डाॅक्टर्स आैर हाॅस्पिटल इसे बढ़ाचड़ाकर दिखाने की कोशिश की जा रही है।

मलेरिया के मरीजों की भी हुर्इ पुष्टी

वहीं डेंगू आैर चिकनगुनिया के बाद मलेरिया लक्षण के मरीज भी आने लगे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो मलेरिया के 250 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 17 सैंपल पुष्ट हो चुकी है। सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को 2250 मरीजों की आेपीडी देखी गर्इ। जिनमें से 1700 से अधिक मरीज सिर्फ बुखार के ही आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image