वहीं नोएडा सेक्टर-16 फ़िल्म सिटी से डीएनडी, नोएडा महामाया फ्लाईओवर और रजनीगंधा चौराह व रजनीगंधा अंडरपास पूरी तरह जाम से ब्लॉक हो गया। रजनीगंधा से डीएनडी तक जाम पानी के भराव से बारिश में रोडो पर लंबा जाम लग गया। जाम के चलते जहा मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।