10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस की वर्दी में आए बदमाश मात्र तीन मिनट में कार लेकर हुए फरार

लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक बदमाश कार लूट के फरार हो गए

2 min read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 22, 2016

thief

thief

नोएडा
। भार्इ की बेटी की सगार्इ में परिवार को लेेने के लिए गाड़ी से जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक को पुलिस की वर्दी पहने दो बदमाशों ने रोक लिया। वह जब तक कुछ समझ पाते अन्य दो बदमाशों ने आकर संचालक को कार में बंधक बना लिया। बदमाशों ने उससे मारपीट कर गाड़ी लूटकर फरार हो गये। पीडित ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज तीन पुलिस को दी है।


सेक्टर-56 में गुलकेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनका सेक्टर-12 में मेडिकल स्टोर है। बुधवार को गुलकेश के भार्इ की बेटी की सगार्इ थी। इसके चलते वह मेडिकल स्टोर बंद कर अपनी कार से परिवार को लेकर मामूरा में कार्यकर्म स्थल पर पहुंचे थे। इसके बाद वह निकल गये। कुछ देर बाद वह वापस अपने परिवार को लेने मामूरा पहुंचे। कार्यक्रम स्थल के आसपास जगह न होने के चलते वह कुछ दूरी पर गाडी खडी कर आयोजन स्थल में चले गये।


गेट पर खड़ा रहा परिवार बदमाशों ने बनाया बंधक


रात करीब 11:30 बजे जैसे ही गुलकेश परिवार को टेंट के बाहर खडी होने की बात कहकर अपनी कार लेने गये। वह कार में बैठे ही थे कि तीन लोग सामने से आए। इनमें दो पुलिस की वर्दी में थे। उन्होंने बताया कि कार के बगल पहुंचते ही तीनों ने कार का दरवाजा खोल दिया। गुलकेश के विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें कार से बाहर निकाल दिया।


तीन मिनट में की पूरी वारदात


गुलशन कुमार ने बताया कि बमदाशों ने पिस्तौल के बल पर उनके साथ मारपीट की और उन्हें कार से बाहर निकाल दिया। पिस्तौल दिखाते हुए बदमाशों ने कार का गेट बंद कर लिया। उन्होंने चिल्लाया लोग उनकी मदद के लिए आए, लेकिन बदमाश कार लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने लूट की पूरी वारदात को केवल तीन मिनट में अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें

image