26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रकम नहीं तो क्या हुआ, किश्तों में एलपीजी कनेक्शन लीजिए

अब एलपीजी सिलेंडर देने वाली एजेंसियां किश्तों में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी।1अप्रैल से यह योजना लागू होगी। इसमें उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार राशि को ईएमआई में चुका सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sharad Mishra

Jan 31, 2016

नोएडा। अब एलपीजी सिलेंडर देने वाली एजेंसियां
किश्तों में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी। 1 अप्रैल से यह योजना लागू
होगी। इसमें उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार राशि को ईएमआई में चुका सकते
हैं।
देश
को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब एलपीजी सिलेंडर देने वाली एजेसियों ने
किश्तों में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराकर नई पहल की है। इसके तहत
कनेक्शन की रकम को एक साथ न दे पाने वाले उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार
इस राशि की ईएमआई चुका सकते हैं।

एक अप्रैल से लागू होगी योजना

यह योजना एक अप्रैल से लागू होगी। एनसीआर में
करीब 100 से भी ज्यादा गैस एजेसियां हैं। इनसे हर रोज दो से तीन हजार
उपभोक्ता एलपीजी गैस कनेक्शन लेते हैं। उन्हें एक गैस कनेक्शन के लिए 3450
से 3700 रुपये चुकाने पड़ते हैं। एजेंसी पर ऐसे भी ग्राहक आ रहे हैं, जो एक
साथ 3450 रुपये चुकाने में असमर्थ है। फिर ये उपभोक्ता उपला और लकड़ी से
खाना तैयार करते हैं। इससे प्रदूषण अधिक फैलता है। गैस कंपनियों ने ऐसे
उपभोक्ताओं को आसानी से कनेक्शन देने के लिए नई सुविधा शुरू की है। ताकि
ग्राहकों को सरल तरीके से अधिक से अधिक कनेक्शन दिए जा सके।

एक साल की अवधी में चुकानी होगी कीमत

उपभोक्ता
को गैस कनेक्शन लेने के बाद उसकी कीमत एक साल की किश्तों पर जमा करनी
होगी। ईएमआई पूरी नहीं देने पर बुकिंग बंद कर दी जाएगी। एनसीआर में 45 गैस
एजेंसियों पर लाखों एलपीजी उपभोक्ता हैं।
नोएडा इंडेन के जीएम यादवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गांव व
कॉलोनी में रहने वाले उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ईएमआई की व्यवस्था शुरू
करने जा रहे हैं। ताकि उपभोक्ता आसानी से कनेक्शन प्राप्त कर सके।

ये भी पढ़ें

image