मुरादाबाद।जिस मां ने अंगूली पकड़ कर चलना सिखाया औऱ ठोकरों से संभाल कर बड़ा किया जब उसे संभालने का वक्त आया तो बेटों ने उसे पहले तो घर से निकाल दिया।उसके बाद भी जब महिला उम्मीद लिए बेटों के दरवाजे पहुंची तो कागजी कार्यवार्इ में मां को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद अब वृद्ध महिला पुलिस के यहां गुहार लेकर पहुंची। मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है।जहां की रहने वाली किशोरी देवी ने बताया कि उनके पति की पन्द्रह साल पहले मौत हो गर्इ थी।लेकिन अब उनके बेटे- बहू औऱ पोती ने उनके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं आंखों में आंसू लिए किशोरी देवी का कहना था की उसके तीनों बेटों ने उसे मृत दिखाकर जमीन बेच दी और कोई पैसा नहीं दिया। अब खाने पीने के लिए भी नहीं दे रहे।